Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI Vacancy : SBI SO Recruitment Notification OUT Specialist Officer 1511 manager Posts

SBI Vacancy : एसबीआई ने निकाली 1511 पदों पर भर्ती, इस पद के लिए भरना होगा 2 लाख का बॉन्ड

  • SBI SO Recruitment 2024: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने देश भर में एसबीआई की विभिन्न शाखाओं के लिए स्पेशलिस्ट कैडर अफसरों की भर्ती निकाली है। डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 1511 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 03:47 AM
share Share

SBI SO Recruitment 2024: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने देश भर में एसबीआई की विभिन्न शाखाओं के लिए स्पेशलिस्ट कैडर अफसरों की भर्ती निकाली है। डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 1511 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन आज 14 सितंबर से sbi.co.in या bank.sbi/web/careers/current-openings पर शुरू होंगे और 4 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। ध्यान रहे कि उम्मीदवार को एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है।

पदों का ब्योरा इस प्रकार है -

1. डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलिवरी - 187 पद

2. डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - इफ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन - 412 पद

3. डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) - 80

4. डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)आईटी - आर्किटेक्ट - 27

5. डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) इंफोर्मेशन सिक्योरिटी - 7

6. असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) - 784

7. बैकलॉग वैकेंसी- असिस्टेंट मैनेजर - (सिस्टम) - 14

आयु सीमा

उपरोक्त पदों में पहले पांच तरह के पदों के लिए आयु सीमा 25-35 वर्ष मांगी गई है। जबकि छठे व सातवें तरह के पद के लिए आयु सीमा 21-30 वर्ष मांगी गई है।

चयन

असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) - ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरेक्शन।

अन्य सभी पदों के लिए - शॉर्टलिस्टिंग-कम -टियर्ड/लेयर्ड इंटरैक्शन

प्रोबेशन

चयनित उम्मीदवारों को पहले एक वर्ष के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। इस दौरान उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा। बैंक के मानकों के मुताबिक सेवा पाए जाने पर उनकी सर्विस स्पेशलिस्ट कैडर के तहत कंफर्म कर दी जाएगी।

नोटिफिकेशन पढ़ें

इन्हें भरना होगा बॉन्ड

असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) ग्रेड - JMGS-I का पद होगा। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग के समय 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। इसके तहत कम से कम पांच साल तक बैंक में काम करना अनिवार्य होगा।

आवेदन फीस

आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 750/- है। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए कोई शुल्क नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें