Sainik School vs RMS : सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में क्या है फर्क, जानें दाखिला समेत सब कुछ
- AISSEE Sainik School vs RMS : बहुत से लोग सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। यहां जानें दोनों स्कूलों के बीच क्या अंतर है, दाखिला कैसे होता है, क्या योग्यता है, एग्जाम पैटर्न कैसा कैसा होता है -

Sainik School vs rashtriya military school : देश में सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल और केंद्रीय विद्यालय बेहतरीन सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शुमार होते हैं। लेकिन अगर किसी छात्र को स्कूल लाइफ से ही खुद को सेना में जाने के लिए तैयार करना है तो सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) बेस्ट ऑप्शन हैं। दोनों ही स्कूलों में बच्चों को सशस्त्र सेनाओं में जाने के लिए तैयार, प्रोत्साहित और प्रेरित किया जाता है। लेकिन नाम का मतलब एक जैसा होने के चलते बहुत से लोग सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं। यहां जानें दोनों स्कूलों के बीच क्या अंतर है, दाखिला कैसे होता है, क्या योग्यता है, एग्जाम पैटर्न कैसा कैसा होता है -
देश में वर्तमान में कुल 33 प्रमुख सैनिक स्कूल हैं जबकि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल 5 ही हैं। हालांकि बहुत सारे नए मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूल भी स्थापित हुए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में जो ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 (एआईएसएसईई) का नोटिफिकेशन जारी किया था उसमें 40 नए मान्यता प्राप्त सैनिक स्कूलों का जिक्र था लेकिन यह भी कहा गया था नए सैनिक स्कूलों की सूची अस्थायी है तथा अप्रत्याशित कारणों से इसमें परिवर्तन हो सकता है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए AISSEE 2025 में सैनिक स्कूलों की कक्षा छह और 9 में प्रवेश और सभी नए सैनिक स्कूलों के लिए कक्षा 6 और स्वीकृत 17 नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 9 (जिन्होंने 2022-23 से अपना शैक्षणिक सत्र शुरू किया) में प्रवेश शामिल है। रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने एनजीओ/निजी स्कूलों/राज्य सरकारों के साथ पार्टनरशिप में नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी दी है। ये सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत हैं। ऐसे में हम यहां केवल प्रमुख 33 सैनिक स्कूलों की बात करेंगे जिनमें एडमिशन लेने की सबसे ज्यादा रेस होती है।
दाखिला कैसे होता है
- सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) दोनों ही स्कूलों में दाखिला केवल छठी और 9वीं कक्षा में लिया जाता है, अन्य किसी क्लास में नहीं। दोनों में एडमिशन एंट्रेंस से होता है। सैनिक स्कूल में एडमिशन जहां ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआईएसएसईई) से होता है वहीं आरएमएस में दाखिला आरएमएस सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के जरिए होता है। एआईएसएसईई का आयोजन एनटीए करता है जबकि आरएमएस सीईटी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल ही कराते हैं। दोनों एंट्रेंस एग्जाम साल में एक-एक बार होते हैं।
दोनों आवासीय स्कूल
- दोनों ही स्कूल आवासीय स्कूल होते हैं। यहां बच्चों के पढ़ने के अलावा रहने खाने की पूरी व्यवस्था रहती है। बच्चों को यहां रहकर अनुशासित जीवन के साथ पढ़ाई करनी होती है।
सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए सीटें ज्यादा
- सैनिक स्कूल अधिक होने के चलते यहां ज्यादा सीटें उपलब्ध रहती है। दाखिले की संभावना ज्यादा रहती है। जबकि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल सिर्फ 5 होने के कारण यहां काफी कम सीटें होती हैं। दाखिले की संभावना कम रहती है।
- सैनिक स्कूल और आरएमएस दोनों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 10 से 12 साल के बीच और 9वीं में एडमिशन के लिए 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए ।
- सीटों का आरक्षण
सैनिक स्कूलों का सबसे बड़ा उद्देश्य देश के नागरिकों के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सेनाओं में जाने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। जबकि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का अहम उद्देश्य सैन्य कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध और सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना होता है। इसके मद्देनजर सैनिक स्कूलों में 67 सीटें संबंधित राज्यों के बच्चों के लिए आरक्षित रहती हैं जबकि शेष 33 फीसदी अन्य राज्यों के बच्चों के लिए होती हैं। वहीं दूसरी ओर आरएमएस की 70 फीसदी सीटें सैन्यकर्मियों (जेसीओ और जवान) के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं जबकि शेष 30 फीसदी सीटें सैन्य अफसरों व आम नागरिकों के बच्चों के लिए आरक्षित रहती हैं।
एग्जाम पैटर्न
- सैनिक स्कूल क्लास 6 में एडमिशन के लिए 300 मार्क्स की परीक्षा होती है। 150 मिनट में 125 प्रश्न हल करने होते हैं। जबकि आरएमएस में 200 नंबर का एग्जाम होता है। 150 मिनट में 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। दोनों परीक्षा का सिलेबस एक जैसा रहता है। सैनिक स्कूल के एंट्रेंस में मैथ्स से आधे प्रश्न आते हैं। इसलिए सैनिक स्कूल का एंट्रेंस क्रैक करने के लिए मैथ्स अच्छा होना जरूरी है। दोनों स्कूलों की कक्षा 9 में एंट्रेंस 400 नंबर का रहता है। आरएमएस में इंग्लिश विषय पास करना जरूरी होता है।
- लिखित परीक्षा के बाद सैनिक स्कूल में इंटरव्यू नहीं होता है। जबकि राष्ट्रीय मिलिटी स्कूल में इंटरव्यू होता है।
- दोनों ही स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध होते हैं।
- दोनों स्कूल रक्षा मंत्रालय के तहत चलते हैं।
- सैनिक स्कूल एंट्रेंस टेस्ट जनवरी में होता है जबकि आरएमएस सीईटी दिसंबर में होता है।
- सैनिक स्कूल और आरएमएस की फीस में क्या है अंतर
सैनिक स्कूल फीस
जनरल/डिफेंस/ आरक्षित वर्ग - लगभग 1.50 लाख से 1.70 लाख तक सालाना
आरएमएस स्कूल फीस
एनटाइटल कैटेगरी
सेना ओआर - 12,000 रुपये
सेनाओं के जेसीओ - 18,000 रुपये
नॉन एनटाइटल कैटेगरी
ऑफिसर - 32,000 रुपये
आम नागरिक - 51,000 रुपये
दोनों स्कूल रक्षा मंत्रालय के तहत चलते हैं।
भारत में कुल 5 राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हैं देखें लिस्ट
1.राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चैलेंज(हि.प्र.)
2.राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर (राजस्थान)
3.राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर (राजस्थान)
4.राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बैंगलोर (कर्नाटक)
5.राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेलगाम (कर्नाटक)
भारत के प्रमुख 33 सैनिक स्कूल
क्रमांक राज्य स्कूल का नाम
1 आंध्र प्रदेश सैनिक स्कूल कोरुकोंडा
2 आंध्र प्रदेश सैनिक स्कूल कालीकिरी
3 असम सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा
4 बिहार सैनिक स्कूल नालंदा
5 बिहार सैनिक स्कूल गोपालगंज
6 छत्तीसगढ सैनिक स्कूल अंबिकापुर
7 गुजरात सैनिक स्कूल बालाचडी
8 हरियाणा सैनिक स्कूल कुंजपुरा
9 हरियाणा सैनिक स्कूल रेवाड़ी
10 हिमाचल प्रदेश सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा
11 जम्मू और कश्मीर सैनिक स्कूल नगरोटा
12 झारखंड सैनिक स्कूल तिलैया
13 कर्नाटक सैनिक स्कूल बीजापुर
14 कर्नाटक सैनिक स्कूल कोडागु
15 केरल सैनिक स्कूल कझाकूटम
16 मध्य प्रदेश सैनिक स्कूल रीवा
17 महाराष्ट्र सैनिक स्कूल सतारा
18 महाराष्ट्र सैनिक स्कूल चंद्रपुर
19 मणिपुर सैनिक स्कूल इम्फाल
20 मिजोरम सैनिक स्कूल छिंगछिप
21 नगालैंड सैनिक स्कूल पुंगलवा
22 ओडिशा सैनिक स्कूल भुवनेश्वर
23 ओडिशा सैनिक स्कूल संबलपुर
24 पंजाब सैनिक स्कूल कपूरथला
25 राजस्थान सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़
26 राजस्थान सैनिक स्कूल झुंझुनू
27 तमिलनाडु सैनिक स्कूल अमरावती नगर
28 उत्तराखंड सैनिक स्कूल घोड़ाखाल
29 पश्चिम बंगाल सैनिक स्कूल पुरुलिया
30 अरुणाचल प्रदेश सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग
31 उतर प्रदेश सैनिक स्कूल मैनपुरी
32 उतर प्रदेश सैनिक स्कूल झांसी
33 उतर प्रदेश सैनिक स्कूल अमेठी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।