Hindi Newsकरियर न्यूज़RSSMSB Vacancy 2025: Rajasthan Ayush Officer Recruitment BAMS and BUMS degree holders can apply

RSSMSB Vacancy : राजस्थान में आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर निकली भर्ती, BAMS , BUMS , BHMS डिग्रीधारक करें आवेदन

संक्षेप: RSSMSB Ayush Officer Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSMSB) ने आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्तियों में नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 1,340 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 195 पद हैं।

Sat, 11 Oct 2025 10:13 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
RSSMSB Vacancy : राजस्थान में आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर निकली भर्ती, BAMS , BUMS , BHMS डिग्रीधारक करें आवेदन

RSSMSB Ayush Officer Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSMSB) ने आयुष अधिकारी के 1535 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्तियों में नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए 1,340 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 195 पद हैं। इस भर्ती में आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी विधाओं में डिग्रीधारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अक्तूबर 2025 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 8 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 16 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत की जा रही है और इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी—इन तीनों प्रणालियों के चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। सभी पद एक वर्ष या उससे अधिक अवधि के अनुबंध पर होंगे, जो परियोजना अवधि तक ही मान्य रहेंगे।

योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BAMS, BHMS या BUMS की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा: 1 जनवरी 2026 तक उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग: 600 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग: 400 रुपये

भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से किया जा सकेगा।

भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी -

लिखित परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन

चिकित्सा परीक्षण

महत्वपूर्ण तिथियां

भर्ती अधिसूचना जारी: 17 जुलाई 2025

आवेदन प्रारंभ: 10 अक्तूबर 2025

अंतिम तिथि: 8 नवंबर 2025

परीक्षा तिथि: 16 दिसंबर 2025

इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा। आवेदन http://sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर SSO ID के माध्यम से भरे जा सकते हैं। इसके लिए पहले One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए OTR शुल्क 600 रु तथा आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC-NCL/EWS) के लिए 400 रु निर्धारित किया गया है।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।