RSSB Platoon Commander Recruitment: राजस्थान प्लाटून कमांडर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत खास बातें
RSSB Platoon Commander Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से प्लाटून कमांडर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है।

RSSB Platoon Commander Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से प्लाटून कमांडर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से लेकर 21 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.), नेट बैकिंग, ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 21 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा भर्ती के लिए 22 नवंबर 2025 को ऑफलाईन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 84 प्लाटून कमांडर पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 82 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 2 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
1. भारत मे विधि द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समतुल्य अर्हता या नायब सूबेदार या उससे उपर की रैंक का सम्यक रूप से सेवान्मुक्त भूतपूर्व सैनिक हो।
2. उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
वेतनमान-
राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार प्लाटून कमाण्डर पद हेतु पे-बैण्ड (2) 9300-34800, ग्रेड पे नंबर-11, पे मैट्रिक्स लेवल L-10 देय है।
आवेदन शुल्क-
1. सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक - 600 रुपये
2. राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक- 400 रुपये
3. समस्त दिव्यांगजन आवेदक - 400 रुपये





