RRB Group D : खुशखबरी, रेलवे ग्रुप डी भर्ती में 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन, ITI अनिवार्य नहीं

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Sat, 4 Jan 2025, 07:59:AM
Follow Us on

RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी (लेवल-1) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में ढील दी है। नए मानदंडों के अनुसार अब सिंपल 10वीं पास उम्मीदवार ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। ग्रुप डी नौकरी के उम्मीदवार के लिए आईटीआई डिप्लोमा अब अनिवार्य नहीं होगा। इससे पहले तकनीकी विभागों के लिए आवेदन करने के लिए कक्षा-10वीं पास होने के साथ ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा दिया गया एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था। बिना एनएसी या आइटीआई डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते थे।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोनों को दो जनवरी को भजे गए लिखित संदेश में कहा गया है कि इस मुद्दे की समीक्षा के बाद पहले के निर्देशों में बदलाव का निर्णय लिया गया। नए नियमों के तहत उम्मीदवार के पास कोई डिप्लोमा नहीं है और वो 10वीं पास है तो भी आवेदन कर सकेगा।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए 23 जनवरी से करें आवेदन

रेलवे लेवल-1 पदों के करीब 32000 पदों पर भर्ती होगी जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तय की गई है। इसके मुताबिक आयु की गणना 01 जुलाई 2025 से होगी। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिस (केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना (सीईएन) संख्या 08/2024 ) भारत सरकार के रोजगार समाचार में प्रकाशित हो चुका है। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा।

ये भी पढ़ें:रेलवे ग्रुप डी भर्ती की 32000 वैकेंसी का विज्ञापन रोजगार समाचार में प्रकाशित

आयु सीमा में तीन साल की छूट

बीते माहों में निकली विभिन्न रेलवे भर्तियों की तरह ग्रुप डी भर्ती के नोटिस में भी अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट का भी जिक्र है। कोविड महामारी के चलते ग्रुप डी भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। अधिकतम आयु सीमा 33 की बजाय 36 वर्ष तय की गई है। यह भी कहा गया है कि यह छूट सिर्फ एक बार के लिए है।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर 400 रुपये वापस किए जाएंगे) और एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर पूरी फीस वापस होगी) की फीस देगी होगी।

ऐप पर पढ़ें
Rrb Group DRrb Group D ExamRRB RecruitmentRailway RecruitmentRailway Group D NotificationRailway Group D Exam Date

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।