Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC RAS Vacancy: apply today Rajasthan RAS recruitment syllabus age limit eligibility posts details

RPSC RAS : राजस्थान आरएएस भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, देखें 733 वैकेंसी का पदवार ब्योरा

  • RPSC RAS Vacancy 2024: राजस्थान आरएएस की 733 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू होंगे। उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 02:42 AM
share Share

RPSC RAS Vacancy 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू होंगे। उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के अंतर्गत राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद भरे जाएंगे। एप्लाई करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2024 तय की गई है। परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी।

किस पद पर कितनी वैकेंसी

राज्य सेवा के 346 पद

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 28 पद, राजस्थान राज्य पुलिस सेवा के 50 पद, राजस्थान लेखा सेवा के 109 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के 12 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 3 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के 2 पद, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3 पद, राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा के 59 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा के 7 पद, राजस्थान परिवहन सेवा के 2 पद, राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा के 13 पद, राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के 40 पद, राजस्थान श्रम कल्याण सेवा के 2 पद, राजस्थान कृषि सेवा (विपणन अधिकारी) के 16 पद हैं।

अधिनस्थ सेवा के 387 पद

इनमें राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा के 11 पद, राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा एसए के 2 पद, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा के 41 पद, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा SA के 2 पद, राजस्थान तहसीलदार सेवा के 166 पद, राजस्थान तहसीलदार सेवा एसए के 12 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 17 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा एसए का 1 पद, राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा के 4 पद हैं।

आयु सीमा

आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट दी जाएगी।

राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट दी जाएगी।

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़े:राजस्थान आरएएस प्री का सिलेबस व पैटर्न जारी, आयु को लेकर भी अहम नोटिस

योग्यता

इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन कर सकेंगे।

चयन

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न व सिलेबस

3 घंटे के पेपर में 200 अंकों के पूछे जाएंगे। एक प्रश्न पत्र होगा जो कि वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। यह पेपर स्नातक स्तर का होगा। पेपर सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान विषय का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। मल्टीपल चॉइस के 150 प्रश्न होंगे व सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।

आवेदन फीस

- सामान्य/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

- अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें