RPSC RAS Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख जारी की, जानें डिटेल्स
- RPSC RAS Exam Dates: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। जानें पूरी डिटेल्स।
RPSC Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा- 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। कार्मिक क-4/2 विभाग की परीक्षा 2 फरवरी, 2025 रविवार को होगी। मत्स्य विभाग की सहायक मत्स्य विकास अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 26 अक्टूबर, 2025 को होगा। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-II प्रतियोगी परीक्षा- 2024 का आयोजन 9 नवंबर, 2025 को होगा।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अंतर्गत 346 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 387 पद कुल मिलाकर 733 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
आयोग सचिव ने बताया कि सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड-।। के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर 2024 से 18 अक्टूबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में जानकारी बाद में सही समय पर जारी कर दी जाएगी।
उम्मीदवारों क सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए रेगुलर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।