Hindi Newsकरियर न्यूज़RPSC 2nd Grade Teacher Exam dates: Rajasthan Senior Teacher Exam dates subjectwise schedule time table datesheet
RPSC 2nd Grade Teacher Exam dates: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की विषयवार तिथियां जारी

RPSC 2nd Grade Teacher Exam dates: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की विषयवार तिथियां जारी

संक्षेप: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से निकाली गई सीनियर टीचर के 2129 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 के बीच होगा। इस भर्ती के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Fri, 18 July 2025 11:48 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

RPSC Rajasthan Senior Teacher Exam dates : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का विषयवार विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से निकाली गई सीनियर टीचर के 2129 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 के बीच होगा। इस भर्ती के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शेड्यूल के मुताबिक छह दिन चलने वाली परीक्षा प्रत्येक दिवस पर दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक होगी।

एग्जाम डेट शेड्यूल

ग्रुप-ए: 7 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ग्रुप- बी: 8 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ग्रुप- सी: 9 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 10 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक संस्कृत एवं 3 से 5.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

ग्रुप‘डी:- 11 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक अंग्रेजी एवं 3 से 5.30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आयोग द्वारा की गई ऑनलाइन आवेदनों की जांच में यह सामने आया था कि 53 हजार 501 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के पदों के लिए वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के बावजूद भी आवेदन कर दिया गया था। इन्हें 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र विथड्रॉ करने का मौका दिया गया था।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 1st ग्रेड और 2nd ग्रेड शिक्षकों के 9725 पदों पर निकली भर्ती

रिक्तियों में हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू के 9 पद हैं। टीएसपी के 402 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1727 पद हैं।

चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा से होगा।

वेतन - पे मैट्रिक लेवल- एल-11, ग्रेड पे - 4200 ।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।