
RPSC 2nd Grade Teacher Exam dates: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की विषयवार तिथियां जारी
संक्षेप: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से निकाली गई सीनियर टीचर के 2129 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 के बीच होगा। इस भर्ती के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
RPSC Rajasthan Senior Teacher Exam dates : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का विषयवार विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से निकाली गई सीनियर टीचर के 2129 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 के बीच होगा। इस भर्ती के लिए 11 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

शेड्यूल के मुताबिक छह दिन चलने वाली परीक्षा प्रत्येक दिवस पर दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक होगी।
एग्जाम डेट शेड्यूल
ग्रुप-ए: 7 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
ग्रुप- बी: 8 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ग्रुप- सी: 9 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 10 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक संस्कृत एवं 3 से 5.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
ग्रुप‘डी:- 11 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान तथा दोपहर 3 से 5.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 12 सितंबर 2025 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक अंग्रेजी एवं 3 से 5.30 बजे तक पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आयोग द्वारा की गई ऑनलाइन आवेदनों की जांच में यह सामने आया था कि 53 हजार 501 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न विषयों के पदों के लिए वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने के बावजूद भी आवेदन कर दिया गया था। इन्हें 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र विथड्रॉ करने का मौका दिया गया था।
रिक्तियों में हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू के 9 पद हैं। टीएसपी के 402 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1727 पद हैं।
चयन लिखित प्रतियोगी परीक्षा से होगा।
वेतन - पे मैट्रिक लेवल- एल-11, ग्रेड पे - 4200 ।





