Hindi Newsकरियर न्यूज़Rojgar Mela in DU : Delhi University job fair today 8 October over 50 companies will giver job offer packages
Rojgar Mela : डीयू में रोजगार मेला आज, 51 कंपनियां बरसाएंगी नौकरियां, यूजी पीजी व पीएडी वालों के लिए मौका

Rojgar Mela : डीयू में रोजगार मेला आज, 51 कंपनियां बरसाएंगी नौकरियां, यूजी पीजी व पीएडी वालों के लिए मौका

संक्षेप: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पढ़ने वाले छात्रों के लिए आज सेंट्रल प्लेसमेंट सेल रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। जॉब मेले में कुल 51 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं।

Wed, 8 Oct 2025 05:48 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कार्यालय के अंतर्गत सेंट्रल प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को एक दिवसीय जॉब मेला आयोजित किया जाएगा। आयोजन सुबह 9 बजे से डीयू के मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा। डीयू के अनुसार इस जॉब मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाना है, ताकि रोजगार एवं इंटर्नशिप के अवसरों को अधिक सुगम और समावेशी बनाया जा सके। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर की अधिकारी प्रो. हेना सिंह ने कहा कि जॉब मेले में कुल 51 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें 40 ऑफलाइन और 11 ऑनलाइन मोड में जुड़ेंगी। इनमें से अधिकांश कंपनियां प्लेसमेंट और इंटर्नशिप दोनों अवसर प्रदान कर रही हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रोजगार मेले में आइटी, हास्पिटैलिटी, स्टार्टअप और सर्विस सेक्टर की कई कंपनियां भाग लेंगी। कुछ कंपनियां मौके पर साक्षात्कार लेंगी, जबकि कुछ आनलाइन इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का मूल्यांकन करेंगी। 21 कंपनियां केवल प्लेसमेंट और 10 कंपनियां केवल इंटर्नशिप ऑफर कर रही हैं। जॉब मेले में 300 से अधिक पदों के लिए आवेदन के अवसर मौजूद हैं। अब तक 5000 से अधिक छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। ज्यादा से ज्यादा छात्रा इसका लाभ ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में टीजीटी शिक्षकों के 5346 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 9 अक्टूबर से

रोजगार मेले में डीयू के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम में नामांकित छात्र हिस्सा ले सकते हैं। ऐसे छात्र जो डीयू से पास हो चुके हैं वह भी रोजगार मेले का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इसके लिए पंजीकरण करना जरूरी है। छात्रों की योग्यता के आधार पर उनका चयन होगा।

इस रोजगार मेले के माध्यम से छात्रों को न केवल नौकरियों बल्कि इंटर्नशिप के भी अवसर मिलेंगे।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।