उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 और उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी-मार्च 2023 में कराया जाएगा । हर साल उत्तराखंड हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 2.5 लाख अभ्यर्थी भाग लेते हैं। पिछले साल 1.5 लाख छात्रों ने 10वीं परीक्षा 2022 में भाग लिया था वहीं 1.3 लाख छात्रों ने 12वीं परीक्षा 2022 में भाग लिया था। पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 20 मार्च से 19 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थीं। उत्तराखंड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 6 जून 2022 को घोषित किया गया था। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट्स के अनुसार, यूबीएसई 10वीं परीक्षा 2022 में 77.47 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 77 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। कक्षा 10 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था, लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 84.06 फीसदी था वहीं लड़कों का प्रतिशत 71.12 था। टिहरी गढ़वाल की छात्रा मुकुल सिलसिवाल ने 97 फीसदी अंकों के साथ 10वीं परीक्षा में टॉप किया था वहीं दिव्या राजपूत ने 97 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। इस बार परीक्षा के नतीजे इस बार मई माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।
Uttarakhand Board of School Education (UBSE) conducts examinations of 10th and 12th class every year. Uttarakhand Board 10th Exam 2023 and Uttarakhand Board 12th Exam 2023 will be held in February- March. Every year, approximately 2.5 lakh students take up the UBSE 10th and 12th Examination, where 1.5 lakh students take up the 10th exam and around 1.3 lakh students take up the 12th exam. Last Year UBSE board high school and intermediate exams were held from March 20 to April 19, 2022. The Uttarakhand Board 10th, 12th results 2022 were declared on 6 June 2022. According to Uttarakhand board results 77.47 percent students passed in Class 10th Exam 2022 and 77 percent students cleared the class 12th exam 2022. Girls students of class 10 performed better than boys. The pass percentage of girls students was 84.06 and pass percentage of boys was 71.12 percent. Students Mukul Silsiwal from Tehri Garhwal topped the Uttarakhand Board 10th Exam with 99% marks and Girl Students Divya Rajaput Topped the 12th Exam 2022 with 97% of marks. Students can check the results of the Uttarakhand Board 10th and 12th examination 2023 on www.livehindustan.com. Apart from this, the results can be checked on the official website of the Board.
पूरा पढ़ें...