Punjab School Education Board (PSEB) conducts examinations of high school (Matriculation or 10th) and Intermediate examinations (Class 12) every year. Normally PSEB used to organize examinations in Feb-March, But due to COVID-19 pandemic, this year the board has decided to organize Class 10 and 12 Exams in two terms like CBSE. PSEB also released the revised syllabus for term-1 Exam of class 10, 12. Punjab board high school and intermediate term exams schedule likely to be released soon. Punjab board term exams result 2022 likely to be declared in April 2022. In 2021 around 3 lakh students were registered for class 12 board exam and 3 lakh 21 thousand 384 for class 10 board exams. Punjab School Education Board (PSEB) had declared the 10+2 examination results based on best performing subject formula and makes history as it records highest ever overall pass percentage of 96.48 percent in the class 12 result declared on June 30, 2021. Board chairman Yograj Sharma had told to media that the result is declared on the basis of 30:30:40 formula to evaluate the students according to marks in Class 10, 11 and 12. Girls have once again outshined boys as the pass percentage of Girls is 97.34% which was 94.83 % last year whereas the boys scored 95.74% which was 90.99 % last year. PSEB Class 10 Results 2021 were declared in May 2021. Due to COVID-19 the board exams had been cancelled and students were evaluated on the basis of internal assessment. Over all the pass percentage in matric (Class 10) was 99.93%. Students can check the results of the Punjab Board (PSEB) Matric and inter examination results on www.livehindustan.com. Apart from this, the results can be checked on the official website of the Board.
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) हर साल इंटरमीडिएट (कक्षा 12) और मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षा आयोजित करता है। आमतौर पर पीएसईबी फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल पंजाब बोर्ड ने सीबीएसई की तरह कक्षा 10, 12 की परीक्षाएं दो टर्म (Term-1 Exam, Term-2 Exam) में आयोजित कराने का फैसला किया है। पीएसईबी ने टर्म-1 परीक्षाओं का संशोधित पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है। पंजाब बोर्ड (पीएसईबी) की टर्म परीक्षा 2021-22 का कार्यक्रम जल्द जारी किए जाने की संभावना है। 2021 में पंजाब बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए करीब 3 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वहीं कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 321384 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पिछले साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10, 12 के परीक्षा परिणाम बेस्ट परफॉर्मिंग सब्जेक्ट आधारित फॉर्मूला से जारी किए गए थे। 2021 में पंजाब बोर्ड ने इंटर (10+2) में 96.48 फीसदी सफलता का रिकॉर्ड बनाया था। पीएसईबी इंटर रिजल्ट 2021 जून में घोषित किया गया था। पंजाब बोर्ड के चेयरमैन योगराज शर्मा ने मीडिया को बताया था कि छात्रों का इवैल्युएशन 30:30:40 फॉर्मूला के आधार पर कक्षा 10, 11 और 12 अंकों से किया गया है। पंजाब बोर्ड इंटर रिजल्ट में लड़कियां ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर 97.34% सफलता हासिल की जो कि पिछली साल 94.83% था। वहीं लड़कों का सफलता प्रतिशत 95.74% रहा जो कि पिछली बार 99.93% था। वहीं पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मई 2021 में घोषित किया गया था। हालांकि कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। मैट्रिक के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत किया गया था। पीएसईबी मैट्रिक (Class 10) का ओवर ऑल पास प्रतिशत 99.93 फीसदी रहा था। स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड इंटर और मैट्रिक (PSBE Class 12 and 10) परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैँ। इसके अलावा पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।