View: MP Board 10th Result 2020

Good news for MP board Class 10 students. Madhya Pradesh Board officially confirmed the date of result i.e. 14th May, 2018. You can Fill out a form on livehindustan.com and get SMS and mail alerts on your registered number and email id on the result day. Best of Luck!  To more than 11 lakh students who have appeared for the MPBSE 10th  examinations.

मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो चुके है। एमपी बोर्ड दसवीं और 12वीं के नतीजे का अलर्ट सबसे पहले पाने के लिए आपको लाइव हिन्दुस्तान पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद रिजल्ट घोषित होने पर आपको एसएमएस और मेल के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा।  आपको बता दें कि इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। 

Check here MP Board 10th Supplementary Result 2018

Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) conducts examinations of Matriculation (Class 10) and Inter examinations (Class 12). MP Board Class 10 exams were held from March 5 to March 31. Nearly 11.5 lakh students appeared in the class 10th exam. The examinations were held in a single shift from 9 am to 12 pm. The exams for physically challenged students held from 1 pm to 4 pm. MP Board 10th Result 2018 will declare result on 14th May. Students can check Madhya Pradesh 10th Board Result and Madhya Pradesh 12th Board Result on www.livehindustan.com. Apart from this, the results can be checked on the official website of the Board mpbse.nic.in or mpresults.nic.in.

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। इस बार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई और 31 मार्च को समाप्त हुई। परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित हुई। इसका समय सुबह 9 से 12 बजे तक था। वहीं शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए परीक्षा का समय दोपहर 1 से 4 बजे निर्धारित किया गया था। इस बार करीब साढ़े 11 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।  परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

 

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर मध्य प्रदेश बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुं