Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSEB) conducts the 10th (GSEB SSC) and 12th (GSEB HSC) Examinations every year. GSEB SSC Exam 2022 (GSEB 10th Exam 2022) and GSEB HSC Exam 2022 (GSEB 12th Exam 2022) will be held in the month of March-April. Last year, GSEB class 10 exams and GSEB class 12 exams was cancelled due to Covid-19. Due to exam cancellation, all students have been declared pass. The overall pass percentage of GSEB 10th result 2021 and GSEB 12th Result was recorded 100 percent. GSEB SSC Result 2021 was based on the cumulative results of class 9 and 10. A total of 8,57,204 students had been declared pass last year, out of whom 17,186 had secured A1 grade. The number of students who got A2 grade was 57,362. As many 1.40 lakh students of GSEB Class 12 Science stream had registered for the board exams last year. A total of 3,245 students had scored A1 Grade. GSEB HSC Class 12 Science stream and General Stream (Arts and Commerce) results was declared on the basis of alternative assessment criteria. In 2022, GSEB SSC Result 2022 and GSEB HSC Result 2022 will be declared in month of June. Students can check the results of the GSEB SSC and GSEB HSC examination on www.livehindustan.com. Apart from this, the results can be checked on the official website of the Board.
गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) हर वर्ष 10वीं (जीएसईबी एसएससी) और 12वीं (जीएसईबी एचएससी) की परीक्षाएं आयोजित करता है। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2022 और जीएसईबी एचएससी परीक्षा 2022 का आयोजन मार्च-अप्रैल माह में किया जाएगा। पिछले वर्ष जीएसईबी एसएससी (10वीं) परीक्षा और जीएसईबी एचएससी (12वीं) परीक्षा कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दी गई थीं। गुजरात बोर्ड 10वीं कक्षा और गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा दोनों का रिजल्ट बोर्ड द्वारा बनाई गई वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर जारी किया गया था। गुजरात बोर्ड (जीएसईबी) 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 100 फीसदी रहा था। जीएसईबी 10वीं में कुल 8,57,204 स्टूडेंट्स को पास घोषित किया गया था जिसमें से 17,186 विद्यार्थियों के ए1 ग्रेड थे। 57,362 विद्यार्थी ए2 ग्रेड से पास हुए थे। वहीं पिछले वर्ष जीएसईबी 12वीं साइंस स्ट्रीम में 1.40 लाख और जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स व कॉमर्स) में 5.43 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। दोनों का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से जारी हुआ। साइंस स्ट्रीम में 3,245 स्टूडेंट्स का ए1 ग्रेड रहा। जीएसईबी 10वीं व जीएसईबी 12वीं परीक्षा के नतीजे इस बार जून माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।
पूरा पढ़ें...