Hindi News बोर्ड रिजल्ट्सबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स वोकेशनल रिजल्ट 2023

बिहार बोर्ड 12 वीं आर्ट्स वोकेशनल 2023 रिजल्ट - (घोषित)

इंतजार करिए, आपका रिजल्ट लोड हो रहा है ...

ऊपर मांगी गई जानकारी सब्मिट करें और Livehindustan.com को बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2023 से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाने केलिए अधिकृत करें।
  • कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।
  • कहाँ चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
  • जैसे ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|
  • बोर्ड का नाम: बिहार बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन
  • परीक्षा का नाम: कक्षा इंटरमीडिएट (12वीं) का बोर्ड एग्जाम
  • आधिकारिक वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com
  • रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com

हर वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से इंटरमीडिएट (12वीं) वोकेश्नल परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बिहार बोर्ड इंटर वोकेश्नल परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी 2023 में कराया जाएगा। हर साल की तरह पिछले साल की तरह बिहार बोर्ड पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में करीब 89 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड इंटर वोकेश्नल रिजल्ट 2023 मार्च माह में जारी होने की संभावना है। स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड के 12वीं वोकेश्नल के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार बोर्ड 12वीं वोकेश्नल 2023 का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर भी चेक किए जा सकेंगे।

Bihar Board ( BSEB or Bihar School Examination Board, Patna ) conducts Intermediate Vocational exam ( Bihar Board 12th Exam ) every year. Bihar Board Intermediate Vocational Exam 2023 will be held in the month of February. In 2022, Bihar Board Inter Result overall pass percentage was 80.15.
BSEB Bihar Board will declare the Bihar Board Inter Vocational Result 2023 in the month of March 2023. Students can check the Bihar Board 12th Vocational Result 2023 on www.livehindustan.com . Apart from this, BSEB 12th Vocational Result 2023 can be checked on the official website biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com , onlinebseb.in of the Board.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students :- Livehindustan aims to provide board result information to students in easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

पूरा पढ़ें...