View: Bihar Board Matric Result 2020

Bihar School Examination Board (BSEB) 2018 class 12 and Class 10 exams are over. Students are waiting for their Bihar Board Intermediate Arts Result 2018, Bihar Board Intermediate Commerce Result 2018 and Bihar Board Intermediate Science Result 2018. It will be published on its official website biharboard.ac.in. and you can also check on livehindustan.com.

Bihar School Examination Board (BSEB) will declare the results of Class 12th (inter) examination 2018 in June. The Bihar BSEB chairman Anand Kishore confirmed that the Class 12th (all three streams - Arts, Sciences and Commerce) results will be announced on June 6. This year, over 12 lakh students gave the 12th exams. In the intermediate exam, 30.11% science students passed, 32.13% humanities and 73.76% commerce cleared the exam.

Results will be published on its official website biharboard.ac.in. and you can also check on livehindustan.com. Class 12 exam was held at 1,384 centres across the state. The Class 12 board exams were held from February 6 to February 16 at 1,384 centres across the state during this year.

Bihar School Examination Board (BSEB) has decided that the students who have appeared for Class 12 exams this year will get a grace in marks if they fail to clear any one subject out of all.

Confirmed Date:

BSEB Board 12th Result 2018 – 6th June

Over 17 lakhs students have appeared for the Class 10 exams, this year. And Nearly 12 Lakhs students have appeared for the Class 12 exams, this year. Class 10 exams were held at 1,426 centres across the state and class 12 exam was held at 1,384 centres across the state.

बिहार बोर्ड इंटर (12वीं) परीक्षा परिणाम 6 जून को घोषित होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) अध्यक्ष आनंद किशोर ने घोषणा की कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाफल 6 जून, 2018 को जारी किया जाएगा। इस वर्ष 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षाएं दी थी। एग्जाम 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य के 1384 केंद्रों पर हुए थे। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड परीक्षा साइंस में 30.11 प्रतिशत, कॉमर्स में 73.76 प्रतिशत और आर्ट्स में 37 प्रतिशत स्टूडेंस पास हुए थे। नतीजे जारी होंगे विद्यार्थी अपना रिजल्ट biharboard.ac.in पर देख सकेंगे। इसके अलावा नतीजे livehindustan.com के जरिए भी चेक किए जा सकेंगे। 
इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देने की नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे। हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस नहीं मिलेगा। बोर्ड की ओर से जारी नियमावली के अनुसार किसी छात्र का कुल प्राप्तांक 75 फीसदी है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है तो उस छात्र को पास कराने के लिए बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा।

कन्फर्म डेट:

बीएसईबी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 – 6 जून

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में जहां 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे वहीं 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर में 1,426 केंद्र और 12वीं की परीक्षा के लिए 1,384 केंद्र स्थापित किए गए थे।

 

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बिहार बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students :- Livehindustan aims to provide board result information to students in easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.