BSEB Bihar Board 12th Arts Vocational Result 2025 Live , Bihar Board 12th Arts Vocational Results, BSEB Intermediate Result, BSEB Patna Results, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स वोकेशनल रिजल्ट 2025, बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स वोकेशनल 2025 का रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स वोकेशनल रिजल्ट 2025 (Bihar Board 12th Arts Vocational Result)

  • रोल नंबर*
  • रोल कोड*
  • नाम
  • +91फोन नंबर*

मैं इस वेबसाइट की नियम व शर्तों को स्वीकार करता/करती हूं और मार्केटिंग जानकारी प्राप्त करने के लिए सहमति देता/देती हूं।

करियर को लेकर कन्फ्यूज हैं?बस 7 सवालों के जवाब दें और अपने भविष्य के लिए सही दिशा चुनें!

Bihar Board 12th Result 2025 : हर साल इंटरमीडिएट (12वीं) वोकेश्नल परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो रहा है। इसकी परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जाता है। बिहार बोर्ड 12वीं वोकेश्नल 2025 का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com , onlinebseb.in पर भी चेक किए जा सकेंगे। बिहार बोर्ड इंटर वोकेश्नल परीक्षा 2025 का आयोजन फरवरी 2023 में हुआ था। हर साल की तरह पिछले साल की तरह बिहार बोर्ड इस साल भी परीक्षा के नतीजे सबसे पहले जारी कर रहा है।

Bihar Board Intermediate (12th) Vocational Examination is conducted by the Bihar School Examination Board. Bihar Board Intermediate Exam 2025 was held from 1st February to 15 February 2025. This year the results will release today. Last year, Bihar Board 12th result was released in March. Students will be able to check Bihar Board 12th Vocational Result 2025 on www.livehindustan.com and the official website of the board biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com , onlinebseb.in.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

और पढ़ें
  • कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट 2025
  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें।
  • कहाँ चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं/ 12वीं का रिजल्ट 2025
  • जैसे ही बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2025 घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|
  • बोर्ड का नाम: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बिहार
  • परीक्षा का नाम: मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं)
  • आधिकारिक वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com
  • रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com ,seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com
समाचार
अधिक देखें

Live UpdatesLIVE UPDATES
BSEB Bihar Board 12th Result OUT, Live : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट Direct Link, यहां डालें रोल नंबर, ये हैं टॉपर

और पढ़ें
26 Mar 2025, 02:37:27 PM IST

Bihar Board 12th Result 2025 Live : बिहार बोर्ड के इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के रिजल्ट के साथ ही मेधा सूची में भी छात्राओं का जलवा रहा। विज्ञान संकाय की मेधा सूची में भले छात्रों की संख्या ज्यादा है। लेकिन, वाणिज्य और कला संकाय में छात्राओं ने छात्रों को पीछे कर दिया। तीनों संकायों की मेधा सूची में से वाणिज्य और कला संकाय में छात्राओं ने कब्जा जमा कर रखा है। कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में टॉपर भी छात्रा ही रही हैं। बोर्ड की ओर से जारी टॉप पांच मेधा सूची में 65 फीसदी छात्राएं हैं। तीनों संकायों को मिलाकर कुल 28 टॉपर हैं। इसमें 18 छात्राएं और 10 छात्र शामिल हैं।विज्ञान संकाय की बात करें तो टॉप पांच में आठ विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें तीन पर छात्राएं और पांच पर छात्र हैं। अगर कला और वाणिज्य संकाय की बात करें, तो कला संकाय में टॉप पांच में 13 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें नौ पर छात्राएं और चार पर छात्र काबिज हैं। वाणिज्य संकाय के टॉप पांच में कुल सात विद्यार्थी हैं। इसमें छह पर छात्राएं और एक पर छात्र है। इस बार इंटर रिजल्ट के मेधा सूची में छात्राओं का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। कला संकाय की बात करें, तो प्रथम स्थान पर राजकीय बीएन उच्च विद्यालय सेहन वैशाली की छात्रा अंकिता कुमारी रही हैं। इनके साथ प्लस टू उच्च विद्यालय कोरनसराय बक्सर का छात्र साकिब साह रहे हैं। कला संकाय की मेधा सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर भी छात्राओं का जलवा रहा। वाणिज्य संकाय की बात करें, तो मेधा सूची के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर छात्राओं का ही कब्जा है। इसमें प्रथम स्थान आईएन कॉलेज वैशाली की रौशनी कुमारी, दूसरे स्थान पर एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की अंतरा खुशी और तीसरे स्थान पर आरके कॉलेज मधुबनी की छात्रा सृष्टि कुमारी हैं। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर गवर्नमेंट राज्य संपोषित एसएस प्लस टू स्कूल पश्चिम चंपारण की छात्रा प्रिया जायसवाल रही हैं।

26 Mar 2025, 02:36:58 PM IST

Bihar Board 12th Result 2025 Live : इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट में राजकीय स्कूल और कॉलेजों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। कई स्कूल और कॉलेजों के छात्रों ने मेधा सूची में जगह बनाई है। लेकिन, सिमुलतला विद्यालय के छात्र मेधा सूची में जगह नहीं बना पाए।इंटर के तीनों संकायों के टॉप 5 में एक भी छात्र नहीं है। जबकि, बोर्ड की ओर से टॉपर इंटरव्यू के लिए पांच छात्रों को बुलाया गया था। लेकिन, एक भी छात्र बिहार बोर्ड के टॉपर इंटरव्यू में पास नहीं कर पाए। इंटर परीक्षा में पहली बार सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र 2017 में शामिल हुए थे। उस वर्ष 10 छात्रों ने मेधा सूची में जगह बनाई। 2018 में आठ छात्रों को जगह मिली। नेतरहाट के तर्ज पर बने इस विद्यालय से 5 साल से एक भी छात्र इंटर मेधा सूची में जगह नहीं बना पाया है।सौ करोड़ का भवन और एक बच्चे पर डेढ़ लाख सालाना होता है खर्च : सिमुलतला आवासीय विद्यालय का भवन सौ करोड़ का है। छात्रों को हर तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। एक छात्र पर सालाना डेढ़ लाख का खर्च आता है। इस विद्यालय में 120 सीटों पर दाखिला होता है।शिक्षकों की कमी भी हुई खत्म : सिमुलतला आवासाीय विद्यालय में शिक्षकों की कई सालों से कमी थी। इस कारण ज्यादातर बच्चे 10वीं के बाद विद्यालय छोड़ देते थे। लेकिन, 2024 जुलाई में बीपीएससी ने शिक्षकों की कमी को खत्म कर दिया था। इंटर के सभी विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी।11वीं में होती है प्रवेश परीक्षा : पहली बार 2024 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय में 11वीं में दाखिला लिया गया था। चुकी 10वीं करने के बाद 90 फीसदी छात्र स्कूल छोड़ देते हैं। यानी 120 सीटों में सौ सीटें खाली रह जाती हैं। ऐेसे में इंटर में सीट भरने के लिए 11वीं में प्रवेश परीक्षा लेकर दाखिला लिया गया है।प्रदर्शन में गिरावट की ये वजहें● शिक्षण की गुणवत्ता का अभाव● अब तक अकादमी योजना नहीं बनी● अकादमी ऑडिट नहीं होता है● विद्यालय का कोई करिकुलम नहीं है● छात्रों के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं होती है● शिक्षण की गुणवत्ता का अभाव● अब तक अकादमी योजना नहीं बनी● अकादमी ऑडिट नहीं होता है● विद्यालय का कोई करिकुलम नहीं है● प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं होती

26 Mar 2025, 02:35:15 PM IST

Bihar Board 12th Result 2025 Live : इंटर रिजल्ट की मेधा सूची में सीबीएसई के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की मेधा सूची में सीबीएसई से 10वीं करने वाले छात्र अधिक शामिल हैं। इस बार इंटर रिजल्ट की मेधा सूची में 28 छात्र और छात्राएं शामिल हैं। इसमें 16 छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई और आईसीएससीई से 10वीं बोर्ड पास किया है। इसके बाद इन्होंने बिहार बोर्ड के ओएफएसएस के तहत इंटर में दाखिला लिया। पिछले साल की तरह इस बार भी मेधा सूची में सीबीएसई के छात्र शामिल हैं। सीबीएसई से 10वीं करने वाले 1.5 छात्र-छात्राओं को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुआ है।राज्य के अलावा जिला स्तर पर मेधा सूची में भी सीबीएसई के 10वीं करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। इसमें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, सीवान, मधेपुरा, समस्तीपुर, रोहतास, वैशाली, गोपालगंज आदि जिले हैं। पटना से 10 छात्र-छात्राएं मेधा सूची में शामिल हैं।कॉमर्स संकाय की मेधा सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली अदिति सोनकर ने 10वीं की पढ़ाई सीबीएसई स्कूल से की है। दसवीं के बाद 2023 में अदिति सोनकर ने एसपी जैन कॉलेज रोहतास में दाखिला लिया। इस बार उन्हें मेधा सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। डीसी इंटर कॉलेज सहरसा के छात्र रिशु कुमार को कला संकाय की मेधा सूची में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। रिशु ने 2023 में 10वीं की पढ़ाई सहरसा के निजी स्कूल से की थी। इसके बाद इंटर में दाखिला डीसी इंटर कॉलेज में लिया था। इंटर दाखिला लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। ऐेसे में सीबीएसई के साथ अन्य बोर्ड के छात्रों को आसानी होती है। इससे इंटर में दाखिला लेने में बिहार बोर्ड की काफी लोकप्रियता मिली है। हर साल दसवीं करने के बाद हजारों छात्र सीबीएसई और अन्य बोर्ड से बिहार बोर्ड के स्कूल में दाखिला लेते हैं।

26 Mar 2025, 10:56:44 AM IST

Bihar Board 12th Result 2025 Live : इंटर परीक्षा में 2025 में शहरी से बेहतर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का रिजल्ट रहा। तीनों संकाय में टॉप पांच में जगह बनाने में भी ग्रामीण क्षेत्रों के ही स्कूल शामिल हैं। इसमें टॉप पांच में शामिल 28 में से 24 विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के हैं। इनमें राजधानी पटना के केवल दो विद्यार्थी शामिल हैं। कला और वाणिज्य में वैशाली जिले के ग्रामीण श्रेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं का परचम रहा है। विज्ञान में पश्चिम चंपारण के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल का दबदबा रहा। कला में भी दूसरे स्थान पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल का ही छात्र काबिज रहा है। वाणिज्य में भी दूसरे और तीसरे स्थान पर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के छात्र ने ही परचम लहराया है।