Hindi News बोर्ड रिजल्ट्सबिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023

बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट घोषित

इंतजार करिए, आपका रिजल्ट लोड हो रहा है ...

ऊपर मांगी गई जानकारी सब्मिट करें और Livehindustan.com को बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2023 से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाने केलिए अधिकृत करें।
  • कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।
  • कहाँ चेक करें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
  • जैसे ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|
  • बोर्ड का नाम: बिहार बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन
  • परीक्षा का नाम: कक्षा इंटरमीडिएट (12वीं) का बोर्ड एग्जाम
  • आधिकारिक वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com
  • रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com

बिहार बोर्ड 10 वीं 2023 रिजल्ट घोषित

हर वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 और बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी 2023 में कराया जाएगा। हर वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में करीब 17 लाख और इंटर में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। वर्ष 2022 की मैट्रिक परीक्षा में 16.11 लाख से ज्यादा और इंटर में 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। हर साल की तरह पिछले साल की तरह बिहार बोर्ड पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था। पिछले वर्ष (2022) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 79.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ टॉप किया था। परीक्षा में कुल 1611099 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें 820179 छात्र व 790920 छात्राएं थीं। इनमें से कुल 1286971 स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वालों में 678110 छात्र व 608861 छात्राएं रहीं थीं। 424597 स्टूडेंट को फर्स्ट डिविजन, 510411 को सेकेंड डिविजन और 347637 स्टूडेंट्स को थर्ड डिवजिन मिली। वहीं 2022 में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में करीब 89 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 12वीं आर्ट्स में 78 फीसदी, कॉमर्स में 93.99 फीसदी छात्र और साइंस में 79.81 फीसदी छात्र पास हुए थे। विज्ञान संकाय के छात्र सौरव कुमार ने 472 अकों (94.40%) के साथ, वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार गुप्ता ने कुल 473 अंक (94.60%) के साथ और कला संकाय में संगम राज ने 482 अंकों (96.40) के साथ कला संकाय में टॉप किया था। इस बार भी बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 और बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 मार्च माह में जारी होने की संभावना है। स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार बोर्ड 10वीं 2023 का रिजल्ट और बिहार बोर्ड 12वीं 2023 का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in पर भी चेक किए जा सकेंगे।

Bihar Board ( BSEB or Bihar School Examination Board, Patna ) conducts Matric ( Bihar Board 10th Exam or High School exam ) and Intermediate exam ( Bihar Board 12th Exam ) every year. Bihar Board Matric Exam 2023 and Bihar Board Intermediate Exam 2023 will be held in the month of February. Every year, approximately 17 lakh students take up bseb matric exam and around 13 lakh students take up bseb inter exam. In 2022, Bihar Board Inter Result was announced on 16 March 2022 and Bihar Board Matric Result was announced on 31 March 2022. Bihar Board Matric overall pass percentage last year was 79.88%. Ramayani Roy of Patel High School, Aurangabad had topped the exam, securing 97.4 per cent. Total 6,08,861 girls and 6,78,110 boys had cleared the exam. Total 4,24,597 students made it to first division, 5,10,411 had passed with second division, 3,47,637 with third division whereas 4326 candidates had placed in compartment. If we talk about last year's Bihar Board Inter Result, the overall pass percentage was 80.15. Sangam Raj of Gopalganj and Shreya Kumari of Katihar had topped the arts stream examination with 96.40 percent marks. Ankit Kumar topped the commerce stream exam of Bihar intermediate examination with 94.60 percent marks. While Shaurav Kumar had emerged as a Science topper with 94.40 percent marks. The pass percentage in Science stream was 79.81 percent, Commerce 90.38 percent and Arts stream was 79.53 percent. BSEB Bihar Board will declare the Bihar Board 10th Result 2023 and Bihar Board Inter Result 2023 in the month of March 2023. Students can check the Bihar Board 10th Result 2023 and Bihar Board 12th Result 2023 on www.livehindustan.com . Apart from this, BSEB 12th Result 2023 and BSEB 10th result 2023 can be checked on the official website biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com , onlinebseb.in of the Board.

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify the provided information, although we advise students to collect their results in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in the result.

 

 

पूरा पढ़ें...