Bihar Board 10th Result 2022 is declared. The students who have appeared in the Bihar Board matric exam can check the bseb 10th result on the livehindustan.com and official website biharboardonline.bihar.gov.in . A total of 16.5 lakh candidates appeared in the Bihar Board 10th exam that was conducted from February 17 to 24. Bihar Board ( BSEB or Bihar School Examination Board, Patna ) conducts Matric ( Bihar Board 10th Exam or High School exam ) exam every year. In 2021, the matric result was announced on 5 April 2021. Bihar Board Matric's overall pass percentage last year was 78.17%, which was about 2.5 % less than 2020 (80.59%). Pooja Kumar and Shubhdarshni of Simultala Awasiya Vidyalaya and Sandeep Kumar of Baldev High School had bagged the first position with 484 (96.80 percent ) out of 500 marks. A total of 101 students had secured a position in the top ten in the examination. Boys had outsmarted girls by fairing better in class 10 or matric exams. Out of the 12,93,054 candidates who had cleared the BSEB matriculation examination, 6,76,518 were boys, and 6,16,536 were girls. A total of 4,13,087 had passed in the first division and 5,00,615 passed in the second division.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 घोषित। बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे। मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया था। मैट्रिक की परीक्षा में करीब 17 लाख छात्र पंजीकृत थे। हर वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में 16.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। पिछले अकादमिक वर्ष में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी हुआ था। कोरोना संकट के बीच बिहार बोर्ड सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने और उसका परिणाम जारी करने में पूरे देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्डों से आगे रहा था। पिछले वर्ष (2021) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 78.17 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया था।
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify the provided information, although we advise students to collect their results in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in the result.
पूरा पढ़ें...