करियर को लेकर कन्फ्यूज हैं?बस 7 सवालों के जवाब दें और अपने भविष्य के लिए सही दिशा चुनें!
BSEB Bihar Board 12th Science Result 2025: बिहार बोर्ड (BSEB) आज दोपहर बीएसईबी 12वीं इंटर साइंस रिजल्ट (bihar board 12th Science result 2025) का रिजल्ट जारी कर रहा है। छात्र बिहार बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2025 www.livehindustan.com और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com , onlinebseb.in पर देख सकेंगे। 1बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित हुई थीं। बिहार बोर्ड हर साल देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा (बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा) आयोजित करता है और नतीजे जारी करने में अव्वल रहता है।बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा के लिए 1289601 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बेहतर तकनीक और प्रबंधन की बदौलत बिहार बोर्ड ( BSEB ) परीक्षा संचालन व रिजल्ट ( BSEB 10th Result ) जारी करने में देश में अव्वल बन गया है। देशभर में बिहार बोर्ड पिछले 7 वर्षों से सबसे पहले रिजल्ट दे रहा है। पिछले साल के बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 की बात करें तो कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21% था। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 87.7 फीसदी रहा था। बिहार बोर्ड इंटर साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।
BSEB Bihar Board 12th Science Result 2025:Bihar Board (BSEB) will release Inter Science Result (bihar board 12th Science result 2025) today. Students will be able to check Bihar Board 10th Result 2025 and Bihar Board 12th Result 2025 on www.livehindustan.com and the official website of the board biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com , onlinebseb.in. Bihar Board Inter exam were conducted from February 1 to February 15. 1289601 students are registered for Bihar Board Inter exam. With the help of advanced technology and better management, Bihar Board (BSEB) has become the topper in the country in conducting exams and releasing results (BSEB 10th 12th Result). Bihar Board has been giving results first for the last 7 years across the country. Last year's Bihar Board Inter Result 2024, the total pass percentage was 87.21%. BSEB 12th Science Result was 87.7 percent. Mrityunjay Kumar of Siwan topped in Bihar Board 12th Science with 96.20 percent marks.
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.