Hindi News बोर्ड रिजल्ट्सअसम बोर्ड 12 वीं 2021 का रिजल्ट

रिजल्ट घोषित होते ही पाएं अपने मोबाइल और ईमेल पर अलर्ट। इसके लिए कृपया ये जानकारी हमें उपलब्ध कराएं।


    ऊपर मांगी गई जानकारी सब्मिट करें और Livehindustan.com को बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2021 से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाने केलिए अधिकृत करें।
    Virtual Counsellor
    • कैसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
    • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
    • इसके होम पेज पर आपको 10वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
    • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
    • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।
    • कहाँ चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
    • जैसे ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|
    • बोर्ड का नाम: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
    • परीक्षा का नाम: कक्षा 10वीं का बोर्ड एग्जाम
    • आधिकारिक वेबसाइट: cbse.nic.in
    • रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: cbseresults.nic.in

    View More: Assam Board 12th Result 2022

    असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) हायर सेकेंड्री एग्जामिनेशन (12वीं कक्षा) की परीक्षा आयोजित करता है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों श्रेणियों की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी एएचएसईसी की ही है। इस अकादमिक वर्ष में असम एचएसएलसी 2021 (एसईबीए 10वीं परीक्षा) परीक्षा और एएचएसईसी 12वीं परीक्षा मार्च-अप्रैल माह में आयोजित होगी। पिछले वर्ष एएचएसईसी 12वीं परीक्षा 2020 में साइंस में 86 फीसदी, आर्ट्स में 78.28 फीसदी और कॉमर्स में 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। साइंस स्ट्रीम में बारपेटा के अविनाश कलिता ने टॉप किया था जिन्होंने 486 अंक हासिल किए थे। दार्रंग के पूबाली डेका और नागांव की श्रद्धा बोरगोहेन ने 500 में से 481 मार्क्स हासिल कर टॉप किया था। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में डिब्रूगढ़ के कृष्णा माहेश्वरी ने 500 में से 471 मार्क्स लाकर टॉप किया था। असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 2.35 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के छात्र शामिल थे। असम बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम 2021 इस बार जून माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।

    Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify the provided information, although we advise students to collect their results in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in the result.

    विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

    पूरा पढ़ें...