Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) conducts the Higher Secondary Examination (Class 12) for all the three streams i.e. Arts, Commerce and Science every year . Last year class 12th result was declared in May Last week. The exams were held in February and March. Last Year in Clas 12th exam, the pass percentage in humanities stream was 90.77, 85.74 in science and 84.64 in commerce.  Sampriti Rajkhowa of Ramanuj Junior College in Nagaon topped the humanities stream scoring 487 marks out of 500. 

In 2019 Assam Board will declare the 12th exam result in the month of May. Students can check the results of the Assam Board 12th examination on www.livehindustan.com. Apart from this, the results can be checked on the official website of the Board. 

असम में हर वर्ष असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) हायर सेकेंड्री एग्जामिनेशन (12वीं कक्षा) की परीक्षा आयोजित करता है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों श्रेणियों की परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी एएचएसईसी की ही है। पिछले वर्ष 12वीं कक्षा का रिजल्ट मई माह में घोषत कर दिया गया था। इस वर्ष भी रिजल्ट के मई माह में जारी होने की संभावना है। पिछली बार परीक्षाएं फरवरी और मार्च माह में आयोजित हुई थी। पिछले वर्ष असम बोर्ड 12वीं आर्ट्स हम्मेनिटीज में 90.77 फीसदी, कॉमर्स में 86.74 फीसदी और साइंस में 85.74 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। संप्रति राजखोवा ने 12वीं में टॉप किया था। 
असम बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे इस बार मई माह में जारी होने की संभावना है। परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे।