Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET Result 2025: ptetvmoukota2025 in Where and how you can check PTET Result score card
ptetvmoukota2025.in , PTET Result 2025: कहां और कैसे चेक कर सकेंगे राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट

ptetvmoukota2025.in , PTET Result 2025: कहां और कैसे चेक कर सकेंगे राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट

संक्षेप: ptetvmoukota2025.in , PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी के 2 वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड कोर्स में दाखिला चाह रहे परीक्षार्थी ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीटीईटी रिजल्ट इस सप्ताह कभी भी घोषित किया जा सकता है।

Fri, 27 June 2025 10:04 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी की फाइनल आंसर-की जारी होने और एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की समयसीमा 26 जून को समाप्त होने के बाद रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) अब जल्द ही राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट जारी करने वाला है। पीटीईटी के 2 वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड कोर्स में दाखिला चाह रहे परीक्षार्थी वीएमओयू पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीटीईटी रिजल्ट इस सप्ताह कभी भी घोषित किया जा सकता है। अभ्यर्थी ptetvmoukota2025.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट कैसे और कहां करें चेक

- ptetvmoukota2025.in पर जाएं।

- पीटीईटी रिजल्ट पर क्लिक करें।

- अपने कोर्स दो वर्षीय बीएड या चार वर्षीय बीएड को चुनें।

- अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालें। लॉग इन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

पीटीईटी परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित होगा।

इस बार पीटीईटी में 2 लाख 73 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया जो कि पिछले सालों से बेहद कम है। पीटीईटी 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया था जबकि 2023 में 5.21 लाख आवेदन आए थे।

30 जून तक कॉलेज करें ये काम

सभी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पीटीईटी वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज से संबंधित दस्तावेज 30 जून तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड प्रिंसिपल को एसएमएस द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। राज्य में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए काउंसलिंग रिजल्ट के तुरंत बाद शुरू होगी। ऐसे में वीएमओयू ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे जरूरी सूचना ऑनलाइन पोर्टल पर जरूर उपलब्ध कराएं वरना कॉलेज को पीटीईटी 2025 काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज की होगी। कॉलेजों का पंजीकरण अस्थाई है। अगर जानकारी गलत पाई जाती है तो कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।