Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET 2025 Final Answer Key OUT at ptetvmoukota2025 com ptet answer key download pdf direct link
Rajasthan PTET 2025 Final Answer Key Out: राजस्थान पीटीईटी 2025 फाइनल आंसर की ptetvmoukota2025.com पर जारी, Direct Link

Rajasthan PTET 2025 Final Answer Key Out: राजस्थान पीटीईटी 2025 फाइनल आंसर की ptetvmoukota2025.com पर जारी, Direct Link

संक्षेप: Rajasthan PTET 2025 Final Answer Key: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से आज 24 जून 2025 को राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 (Rajasthan PTET 2025) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी ptetvmoukota2025.com पर जाकर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं।

Tue, 24 June 2025 04:05 PMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Rajasthan PTET 2025 Final Answer Key OUT: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से आज 24 जून 2025 को राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 (Rajasthan PTET 2025) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। चारों सेटों की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है।

Rajasthan PTET 2025 Final Answer Key Direct Link

Rajasthan PTET 2025 Final Answer Key Integrated Direct Link

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की 19 जून 2025 को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 21 जून 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया था। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट द्वारा चेक किया गया। इसके बाद उनकी राय के आधार पर ही फाइनल आंसर की को तैयार किया गया है। रिजल्ट को फाइनल आंसर की के आधार पर ही तैयार किया जाएगा।

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) परीक्षा दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीए बीएड व बीएससी एड) प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए 15 जून 2025 को आयोजित की गई थी।

Rajasthan PTET 2025 Final Answer Key: उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की कैसे चेक कर सकते हैं-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जाना होगा।

2. अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक राजस्थान पीटीईटी परीक्षा फाइनल आंसर की 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको दो वर्षीय बीएड/चार वर्षीय इंटीग्रेटेड (बीए बीएड व बीएससी बीएड) कोर्स को सिलेक्ट करना होगा।

4. इसके बाद आपको (A, B, C, या D) प्रश्न-पत्र में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा।

5. अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी।

6. अब आप ध्यान से फाइनल आंसर की पीडीएफ को चेक करें।

7. अब आप Rajasthan PTET 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।