Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab and Sind Bank Vacancy 2025 for 190 posts of credit and agriculture manager apply online graduate jobs
Punjab and Sind Bank Vacancy 2025: मैनेजर के 190 पदों पर ग्रैजुएट के लिए निकली बैंक में भर्ती, फौरन करें अप्लाई

Punjab and Sind Bank Vacancy 2025: मैनेजर के 190 पदों पर ग्रैजुएट के लिए निकली बैंक में भर्ती, फौरन करें अप्लाई

संक्षेप: Punjab and Sind Bank Vacancy 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की ओर से क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 190 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Sun, 21 Sep 2025 06:40 AMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Punjab and Sind Bank Vacancy 2025: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) की ओर से क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 190 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें 130 पद क्रेडिट मैनेजर और 60 पद एग्रीकल्चर मैनेजर के शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 तय की गई है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट punjabandsind.bank.in पर जाना होगा।

शैक्षणिक योग्यता-

1. क्रेडिट मैनेजर (MMGS II)- किसी भी विषय में ग्रैजुएशन की डिग्री सभी सेमेस्टर/वर्षों में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंकों के साथ होनी चाहिए। (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%)।

या

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान/बोर्ड/सरकारी नियामक निकायों द्वारा अप्रूवड से सीए/सीएमए/सीएफए/एमबीए (वित्त) जैसी प्रोफेशनल योग्यता होनी चाहिए।

2. एग्रीकल्चर मैनेजर (MMGS -II) - भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि/बागवानी/डेयरी/पशुपालन/वानिकी/पशु चिकित्सा विज्ञान/कृषि इंजीनियरिंग/मत्स्य पालन में ग्रेजुएशन की डिग्री (स्नातक) या (केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता) सभी सेमेस्टर/वर्षों के कुल योग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ होनी चाहिए। (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%)।

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 नवंबर 1990 से पहले और 1 नवंबर 2002 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

मैनेजर (MMGS-II)- वेतनमान- 64820-2340/1-67160-2680/10-93960 रुपये।

चयन प्रक्रिया-

1. लिखित परीक्षा

2. स्क्रीनिंग

3. पर्सनल इंटरव्यू

4. फाइनल मेरिट लिस्ट

आवेदन शुल्क-

1. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- 100 रुपये +एप्लीकेशन टैक्स+पेमेंट गेटवे चार्ज

2. जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी- 850 रुपये +एप्लीकेशन टैक्स+पेमेंट गेटवे चार्ज

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।