पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चपरासी के 300 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर तक करें अप्लाई
- Punjab and Haryana High Court Jobs: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की चपरासी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक कैंडीडेट्स पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट highcourtchd.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करें।
Punjab and Haryana High Court Jobs : चंडीगढ़ में स्थित पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से चपरासी के पद पर भर्तियां जारी की गयी हैं। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य कैंडीडेट्स पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट highcourtchd.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-
जरूरी तारीखें
चपरासी के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 20 सितंबर तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 300 रिक्तियों को भरा जाएगा। इस भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू की गयी थी।
वैकेंसी डिटेल्स
- सामान्य वर्ग: 243 पद
- एससी/एसटी/बीसी: 30 पद
- भूतपूर्व सैनिक: 15 पद
- पीडब्ल्यूडी: 12 पद
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का कम से कम मिडिल स्कूल (कक्षा 6-8) या 10+2 पास होना जरूरी है। इससे अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
आयु सीमा
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, कुछ कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चपरासी भर्ती नोटिफिकेशन लिंक
आवेदन शुल्क
चपरासी पद पर अप्लाई करने के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा अन्य क्षेत्रों/राज्यों के सामान्य, एससी/एसटी/बीसी कैटेगरी को 700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के क्षेत्रों/राज्यों के एससी/एसटी/बीसी, भूतपूर्व सैनिकों और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 600 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती अभियान में उम्मीदवार को 100 मार्क्स की लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रत्येक 2 मार्क्स) होंगे। परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट रहेगी और पेपर हिंदी इंग्लिश और पंजाबी भाषा में सेट किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें 800 मीटर की दौड़, लॉन्ग जंप और हाई जंप भी शामिल है। सभी स्टेज के आधार पर कैंडीडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चपरासी भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट highcourtchd.gov.in को विजिट करें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।