Hindi Newsकरियर न्यूज़PTET Result declared at ptetvmoukota2025 in Rajasthan PTET result roll number wise name wise
PTET Result declared, Link : पीटीईटी रिजल्ट रोल नंबर वाइज और नेम वाइज ऐसे देखें

PTET Result declared, Link : पीटीईटी रिजल्ट रोल नंबर वाइज और नेम वाइज ऐसे देखें

संक्षेप: Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। रिजल्ट वीएमओयू पीटीईटी वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जारी कर दिया गया है। अब उम्मीदवारों को प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

Wed, 2 July 2025 12:19 PMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

PTET Result 2025 declared : राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट ptetvmoukota2025.in पर घोषित कर दिया गया है। पीटीईटी के 2 वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड कोर्स में दाखिला चाह रहे परीक्षार्थी उपरोक्त वीएमओयू पीटीईटी वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं। अगर रोल नंबर भूल गए हैं तो सामान्य डिटेल्स डालकर भी परिणाम चेक किया जा सकता है। विद्यार्थी अपना नाम, पिता का नाम, मां का नाम व डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए समय पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा।

Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट कैसे और कहां करें चेक

- ptetvmoukota2025.in पर जाएं।

- 2 वर्षीय बीएड एंट्रेंस वाले BEd Result के लिंक पर और 4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड वाले B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed के लिंक पर क्लिक करें।

- रिजल्ट पेज की विंडो खुलने पर रोल नंबर बटन या जनरल डिटेल्स किसी एक को चुनें। रोल नंबर है तो रोल नंबर व जन्मतिथि डालें। अगर रोल नंबर नहीं है तो विद्यार्थी अपना नाम, पिता का नाम, मां का नाम व डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

- रिजल्ट सामने आने पर इसका प्रिंट आउट भी ले लें।

पीटीईटी परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित होगा।

इस बार पीटीईटी में 2 लाख 73 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया जो कि पिछले सालों से बेहद कम है। पीटीईटी 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया था जबकि 2023 में 5.21 लाख आवेदन आए थे।

PTET Result Direct Link

दाखिले के दौरान आरक्षण का सिस्टम

वर्ग / श्रेणी आरक्षण प्रतिशत (%)

अनुसूचित जाति (SC) 16%

अनुसूचित जनजाति (ST) 12%

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 21%

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 10%

अति पिछड़ा वर्ग (MBC) 5%

दिव्यांग उम्मीदवार 5%

महिलाएं 8%

तलाकशुदा महिलाएं 2% (8% में शामिल)

विधवा महिलाएं 2% (8% में शामिल)

नोट: महिला आरक्षण का कुल प्रतिशत 8% है, जिसमें तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।