Hindi Newsकरियर न्यूज़PGCIL POWERGRID Apprentice Recruitment 2025 for over 800 Vacancies ends tomorrow apply online jobs
PGCIL Recruitment 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में 800+ अप्रेंटिस पदों के लिए फौरन कर लें अप्लाई, लास्ट डेट कल

PGCIL Recruitment 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में 800+ अप्रेंटिस पदों के लिए फौरन कर लें अप्लाई, लास्ट डेट कल

संक्षेप: POWERGRID Jobs 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से अप्रेंटिस के 800 से आधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को कल बंद कर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को careers.powergrind.in पर जाना होगा।

Sun, 5 Oct 2025 09:37 AMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

PGCIL Apprentice vacancy 2025 Online Form: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को कल बंद कर दिया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 800 से आधिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी फौरन आधिकारिक वेबसाइट careers.powergrind.in पर जाकर अप्लाई करें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पूरे देश में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती को विभिन्न विभागों आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट जिसमें इलेक्ट्रीशियन, सिविल, एक्जीक्यूटिव, असिस्टेंट, राजभाषा असिस्टेंट और अन्य शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता-

ग्रेजुएट अप्रेंटिस - संबंधित विषय में बी.ई./बी.टेक डिग्री

डिप्लोमा अप्रेंटिस - संबंधित विषय में डिप्लोमा

ट्रेड अप्रेंटिस - संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

1. NATS/NAPS के तहत अप्रेंटसशिप रजिस्ट्रेशन/ईनरोलमेंट नंबर और पोर्टल में 100 प्रतिशत पूरी/अपडेटेड प्रोफाईल।

2. एजुकेशनल सर्टिफिकेट और स्कोरकार्ड की स्कैन की गईं कॉपी।

3. उम्र प्रमाणपत्र

4. एससी, एसटी और ओबीसी-NCL लेटेस्ट कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

5. हाल ही में रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ और सिग्नेचर।

भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट careers.powergrind.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।