Bank Jobs: पंजाब और सिंध बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, जल्दी करें आवेदन
- Panjab and sindh bank Vacancy: पंजाब और सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindhbank.co.in पर जाना होगा।
Panjab and sindh bank specalist officer vacancy 2024: अगर आपका सपना भी बैक में ऑफिसर बनने का है तो आपके लिए खुशखबरी है। पंजाब और सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और आवेदन की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है, आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2024 है। इसलिए अभी इस भर्ती के लिए आवेदन कीजिए। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindhbank.co.in पर जाना होगा।
किन- किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-
1. ऑफिसर- 56 पद
2. मैनेजर- 117 पद
3. सीनियर मैनेजर- 33 पद
4. चीफ मैनेजर- 7 पद
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए JMGS I, MMGS III और SMGS IV के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
पंजाब और सिंध बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
आयु सीमा-
SMGS IV: न्यूनतम आयु सीमा 28 और अधिकतम 40 वर्ष है।
MMGS III: न्यूनतम आयु सीमा 25 और अधिकतम 38 वर्ष है।
MMGS II: न्यूनतम आयु सीमा 25 और अधिकतम 35 वर्ष है।
JMGS I: न्यूनतम आयु सीमा 20 और अधिकतम 32 वर्ष है।
जेएमजीएस I और एमएमजीएस II में आईटी विशेषज्ञ: गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग। और फिर इंटरव्यू।
SMGS IV, MMGS III, MMGS II, JMGS I: लिखित परीक्षा, इंटरव्यू। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, व्यावसायिक ज्ञान से प्रश्न शामिल होंगे। अंतिम चयन उम्मीदवारों द्वारा पूरी चयन प्रक्रिया में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा ।
फीस-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए - 100/- + लागू टैक्स + पेमेंट गेटवे चार्ज
सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए - 850/- + लागू टैक्स + पेमेंट गेटवे चार्ज रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।