Hindi Newsकरियर न्यूज़noida girl got internship in google share her journey how she got google summer internship 2025

नोएडा की इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिली गूगल में इंटर्नशिप, जानिए कैसे मिली इंटर्नशिप?

  • नोएडा की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग स्टूडेंट को गूगल समर इंटर्नशिप 2025 मिली। स्टूडेंट ने एक्स पर बताया अपनी इंटर्नशिप पाने की पूरी कहानी और अनुभव को।

नोएडा की इंजीनियरिंग स्टूडेंट को मिली गूगल में इंटर्नशिप, जानिए कैसे मिली इंटर्नशिप?
Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 11:46 AM
हमें फॉलो करें

Google Internship: गूगल में काम करना बहुत सारे लोगों का सपना होता है। नोएडा की एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का गूगल में इंटर्नशिप पाने का सपना पूरा हो गया है। कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रही थर्ड ईयर स्टूडेंट ईशा सिंह ने बताया कि कैसे उन्हें गूगल जैसी बड़ी कपंनी में इंटर्नशिप के लिए सिलेक्ट किया गया। ईशा को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग समर इंटर्नशिप 2025 के लिए गूगल ने चुना है। ईशा ने अपनी इंटर्नशिप की जानकारी और पूरी प्रक्रिया को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सभी के साथ शेयर किया है।

ईशा ने कहा कि इस प्रक्रिया की शुरुआत जून महीने में हुई थी। जब ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सैल ने छात्रों को ईमेल के जरिए गूगल समर इंटर्नशिप के लिए फॉर्म भेजा था। ईशा ने भी इस फॉर्म को भरा था और इसके बाद उन्हें वर्चुअल करियर टाॅक के लिए एक लिंक आया था।

इसके बाद उन्होंने जुलाई में ऑनलाइन असेसमेंट दिए थे, जो कि सबसे मुश्किल हिस्सा था। ईशा ने इस पड़ाव को पास कर लिया था। इसके बाद ईशा ने फाइनल सिलेक्शन के लिए दो इंटरव्यू राउंड को दिया। हर एक पड़ाव ईशा के लिए चैलेंज और उनकी प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल का टेस्ट लेने जैसा था।

ईशा ने बताया कि उन्होंने पहला लगभग 50 मिनट तक दिया। जिसमें उनसे डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिथम के दो प्रश्न पूछे गए थे। उन्होंने इंटरव्यू का लेवल ‘मीडियम से हार्ड’ के बीच बताया। ईशा का दूसरा इंटरव्यू लगभग 45 मिनट तक चला, जिसमें उनसे टेक्निकल प्रश्न ही पूछे गए।

जब फाइनल सिलेक्ट हुए छात्रों को लिस्ट आयी तो उसमें ईशा का भी नाम था। ईशा ने बताया कि यह उनके लिए एक सपने का पूरा होने जैसा है। उन्हें कभी नहीं लगा था कि वह अपने जीवन का फला इंटरव्यू पास कर लेंगी वो भी गूगल जैसी कंपनी का इंटरव्यू।

अगर आप भी गूगल जैसी बड़ी कपंनी में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आप ईशा के अनुभव से सहायता ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें