Hindi Newsकरियर न्यूज़NMMS Scholarship: In UP Only one fourth applied for scholarship last date of application extended

NMMS Scholarship: छात्रवृत्ति के लिए सिर्फ एक चौथाई आवेदन, अंतिम तिथि बढ़ी

  • राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए पिछले साल की तुलना में मात्र एक चौथाई पंजीकरण होने पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। वेबसाइट www.entdata.co.in पर पांच सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

NMMS Scholarship: छात्रवृत्ति के लिए सिर्फ एक चौथाई आवेदन, अंतिम तिथि बढ़ी
Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, प्रयागराजFri, 6 Sep 2024 02:01 AM
हमें फॉलो करें

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए पिछले साल की तुलना में मात्र एक चौथाई पंजीकरण होने पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट www.entdata.co.in पर पांच सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इसकी समीक्षा में पता चला कि पूरे प्रदेश से महज 48082 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जबकि पिछले साल 2024-25 सत्र के लिए रिकॉर्ड 1,85,762 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। इसके चलते आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है।

मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चन्द्रा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 21 से 23 सितंबर तक होगा। राजकीय, सहायता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा दस नवम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में होगी। छात्रवृत्ति परीक्षा में शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण और 2024-25 सत्र में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की आय सभी स्रोतों से 3.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें