Hindi Newsकरियर न्यूज़NITTTR Chennai Group C Recruitment 2024 For 22 Posts Know Here Application Last Date and Notification

NITTTR Group C Recruitment 2024: एनआईटीटीटीआर चेन्नई में ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

  • NITTTR Group C Recruitment 2024 Notification: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चेन्नई ने ग्रुप सी के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 12:32 PM
share Share

NITTTR Group C Recruitment 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (NITTTR) चेन्नई ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, सीनियर टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड-II, टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड-IIII (कंसोल ऑपरेटर), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (हिंदी ट्रांसलेटर) समेत कुल 22 पदों पर भर्ती होनी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में 15 अक्टूबर 2024 तक या उससे पहले आवेदन की हार्ड कॉपी भेज सकते हैं। पढ़ें इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जरूरी बातें-

महत्वपूर्ण तिथियां- ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आप आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है।

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों द्वारा किए गए आवेदनों की कड़ी जांच होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट या स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। लिखित परीक्षा या तो कंप्यूटर आधारित टेस्ट या ओएमआर आधारित टेस्ट या डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट होगा।

आयु सीमा- आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन फीस- एमटीएस और एमटीएस (ड्राइवर) पद के लिए आवेदन फीस 300 रुपए निर्धारित है। अन्य सभी के लिए आवेदन फीस 500 रुपए है। एसटी, एसटी व पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है। आवेदन फीस ऑनलाइन जमा की जाएगी। इस भर्ती प्रकिया से जुड़ी अन्य जानकारियों को विस्तार से पढ़ने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

जरूरी सूचना-

एनआईटीटीटीआर चेन्नई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले से ही शॉर्टलिस्ट किए जा चुके हैं, उन्हें भी फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें