| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 12 Aug 2024 10:54 AM
हमें फॉलो करें IRF Ranking 2024 Live: शिक्षा मंत्रालय आज एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट की घोषणा कर दी है। द नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने आज एनआईआरएफ रैंकिंग के 9वें संस्करण के तहत रैंकिंग जारी की, जिसे आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट nirfindia.org पर चेक किया जा सकेंगे। इस साल भी आईआईटी मद्रास ओवरऑल कैटेगरी में एक बार फिर टॉप पर है। पिछली बार भी आईआईटी मद्रास टॉपर था। इस साल एनआईआरएफ के लिए 10,000 आवेदन मिले। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई दिल्ली के भारत मंडपम में साल 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की। इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार भी उपस्थित थे। पिछले ट्रेंड्स की बात करें तो एनआईआरएफ रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरी में जारी की जाती है, इस साल 17 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है। इसमें तीन नए फील्ड भी शामिल किए गए है, जिसमें ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। पिछली कैटेगरी में देश के बेस्ट यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूशन्स, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्टर एड प्लांनिग एग्रीकल्चर और इनोवेशन शामिल हैं। आपको बता दें कि रैंकिंग 2015 में शुरू की गई थी। रैंकिंग के पैरामीटर में टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्स, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम्स आउटरीच आदि शामिल होते हैं। इनके आधार पर कॉलेजों, यूनिवर्स्टीज को रैंकिंग दी जाती है। 2023 में ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास टॉप पर रहा था, जबकि आईआईएससी बैंगलोर टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल था। वहीं आईआईएम अहमदाबाद को बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का दर्जा दिया गया, जबकि मिरांडा हाउसदेश के कॉलेजों की टॉप लिस्ट में रहा। पिछले साल रैंकिंग में कुल 8686 संस्थानों ने हिस्सा लिया था, जबकि 2022 में 7254 और 2021 में 6,272 संस्थानों ने हिस्सा लिया था। यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट-
12 Aug 2024, 04:22:52 PM IST
एनआईआरएफ रैकिंग 2024 लाइव : ओवर ऑल टॉप-10 यूनिवर्सिटी
एनआईआरएफ रैकिंग 2024 लाइव : ओवर ऑल टॉप-10 यूनिवर्सिटी
1.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास
2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे
4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली
5.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर
6. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर
7. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली
8, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की
9, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी
10. जवनार लाल नेहरू यूुनिवर्सिटी
12 Aug 2024, 04:24:08 PM IST
एनआईआरएफ रैकिंग 2024 लाइव : देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 लाइव:एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 लाइव : टॉप 10 यूनिवर्सिटी
1.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस,बेंगलुरू
2. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी,नई दिल्ली
3. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
4. ंमनीपाल एकडेमी ऑफ हायर एजुकेशन,मनीपाल
5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
6.यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, नई दिल्ली
7.अमृत विश्व विद्यापीठम्, कोयंबटूर
8. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,अलीगढ़
9.जादवपुर यूनिवर्सिटी,कोलकाता
10. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
12 Aug 2024, 03:55:49 PM IST
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 लाइव: ये हैं भारत के टॉप कॉलेज
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 लाइव:एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 लाइव:
1.हिंदू कॉलेज, दिल्ली
2.मिरांडा हाउस, दिल्ली
3.सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
4.राम कृष्ण मिशन विवेकानन्द सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता
5.आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
6.सेंट सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
7.पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज, कोयंबटूर
8.लोयोला कॉलेज, चेन्नई
9.किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली
10.लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली
12 Aug 2024, 03:52:52 PM IST
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 लाइव: टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 लाइव: टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
1.आईआईएम अहमदाबाद
2.आईआईएम बैंगलोर
3.आईआईएम कोझिकोड
4.आईआईटी दिल्ली
5.आईआईएम कलकत्ता
6.आईआईएम मुंबई
7.आईआईएम लखनऊ
8.आईआईएम इंदौर
9.एक्सएलआरआई, जमशेदपुर
10.आईआईटी बॉम्बे
12 Aug 2024, 03:49:50 PM IST
NIRF रैकिंग 2024 के अनुसार भारत के Top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
कई सालों से ओवरल कैटेगरी में टॉप पॉजिशन पर आईआईटी मद्रास है और बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज मों भी यह पहले नंबर पर बना हुआ है। इस बार आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड छठे पायदान पर उतर गया है और आईआईटी बनारस टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुआ है।
NIRF रैकिंग 2024 के अनुसार भारत के Top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
रैंक 1: आईआईटी-मद्रास, तमिलनाडु
रैंक 2: आईआईटी दिल्ली, दिल्ली
रैंक 3: आईआईटी-बॉम्बे, महाराष्ट्र
रैंक 4: आईआईटी-कानपुर, उत्तर प्रदेश
रैंक 5: आईआईटी-खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
रैंक 6 आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड
रैंक 7: आईआईटी-गुवाहाटी, असम
रैंक 8: आईआईटी-हैदराबाद, तेलंगाना
रैंक 9: एन. आई. टी. तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
रैंक 10: आईआईटी-बनारस, यूपी
12 Aug 2024, 03:41:43 PM IST
NIRF 2024 Rankings: आईआईटी मद्रास एक बार फिर टॉप पर
NIRF 2024 Rankings: इस साल भी आईआईटी मद्रास ओवरऑल कैटेगरी में एक बार फिर टॉप पर है। पिछली बार भी आईआईटी मद्रास टॉपर था। इस साल एनआईआरएफ के लिए 10,000 आवेदन मिले। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई दिल्ली के भारत मंडपम में साल 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की। इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार भी उपस्थित थे। पिछले ट्रेंड्स की बात करें तो एनआईआरएफ रैंकिंग अलग-अलग कैटेगरी में जारी की जाती है, इस साल 17 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है। इसमें तीन नए फील्ड भी शामिल किए गए है, जिसमें ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं।
12 Aug 2024, 03:20:35 PM IST
NIRF 2024 Rankings: एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए लाइव वेबकास्ट
NIRF 2024 Rankings: एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए लाइव वेबकास्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। webcast.gov.in
12 Aug 2024, 03:15:09 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई दिल्ली के भारत मंडपम में साल 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करने वाले हैं
NIRF Ranking 2024 LIVE: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई दिल्ली के भारत मंडपम में साल 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार भी उपस्थित हैं।
12 Aug 2024, 03:08:03 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE: थोड़ी देर में जारी होने वाली है एनआईआरएफ रैंकिंग
NIRF Ranking 2024 LIVE: थोड़ी देर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करेंगे, जिसमें बेस्ट कॉलेज आदि की लिस्ट जारी की जाएगी।
12 Aug 2024, 02:58:50 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE: थोड़ी देर में जारी होने वाली है एनआईआरएफ रैंकिंग
NIRF Ranking 2024 LIVE: थोड़ी देर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करेंगे, जिसमें बेस्ट कॉलेज आदि की लिस्ट जारी की जारी.
12 Aug 2024, 01:36:09 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE:NIRF 2024 रैंकिंग कब और कहां चेक करनी है?
NIRF Ranking 2024 LIVE: शिक्षा मंत्रालय आज 12 अगस्त,2024 को दोपहर 3 बजे NIRF इंडिया रैंकिंग लिस्ट सभी 13 कैटेगरी के लिए जारी करेगा। जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं।
12 Aug 2024, 01:14:12 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैंकिंग 2023 देश के टॉप 5 लॉ कॉलेज लिस्ट
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैंकिंग 2023 देश के टॉप 5 लॉ कॉलेज लिस्ट यह है।
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरू
2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
3. नलसर (NALSAR) यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ,हैदराबादी
4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिशल साइंस, कोलकाता
5. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
12 Aug 2024, 12:54:43 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैंकिंग 2023 टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज लिस्ट
NIRF Ranking 2024 LIVE:
NIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार देश के टॉप आर्किटेक्चर कॉलेज की लिस्ट यह है-
रैंक 1-आईआईटी रुड़की
रैंक 2-एन. आई. टी. कालीकट
रैंक 3-आईआईटी खड़गपुर
रैंक 4-एन. आई. टी. तिरुचिरापल्ली
रैंक 5-एसपीए, नई दिल्ली
12 Aug 2024, 12:34:18 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैंकिंग में भाग लेने वाले इंस्टीट्यूट की संख्या बढ़ी
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैंकिंग में पिछले साल लगभग 8686 इंस्टीट्यूट ने भाग लिया था। एनबीए की सेक्रेटरी सदस्य अनिल कुमार ने बताया कि 2015 में NIRF के लॉन्च होने के बाद NIRF रैंकिंग के लिए अप्लाई करने वाले इंस्टीट्यूट में 150 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।
12 Aug 2024, 12:19:53 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैंकिंग 2023 में टॉप 10 फार्मेसी कॉलेज कौन-से थे?
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF 2023 रैंकिंग के अनुसार भारत के टॉप 10 फार्मेसी कॉलेज लिस्ट है-
रैंक 1-एनआईपीईआर (NIPER) हैदराबाद
रैंक 2-जामिया हम्दर्द
रैंक 3-बिट्स पिलानी
रैंक 4-जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
रैंक 5-आईसीटी मुंबई
रैंक 6-एनआईपीईआर मोहाली
रैंक 7-जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
रैंक 8-पंजाब यूनिवर्सिटी
रैंक 9-मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज
रैंक 10-अमृत विश्व विद्यापीठम
12 Aug 2024, 12:06:25 PM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE:भारत के टॉप 5 कृषि और संबद्ध सेक्टर इंस्टीट्यूट
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैंकिंग 2023 के अनुसार भारत के टॉप 5 कृषि और संबद्ध सेक्टर इंस्टीट्यूट की लिस्ट यह है-
रैंक 1- इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट
रैंक 2- नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट
रैंक 3- पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
रैंक 4- बीएचयू
रैंक 5- तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
12 Aug 2024, 11:47:48 AM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE:NIRF कौन-सी 13 कैटेगरी में इंस्टीट्यूट की रैंकिंग करता है।
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF 2023 से सभी इंस्टीट्यूट को 13 कैटेगरी के अंतर्गत रैंकिंग प्रदान करता है-
1. ओवरऑल
2. यूनिवर्सिटी
3. कॉलेज
4. इंजीनियरिंग
5. मैनेजमेंट
6. फार्मेसी
7. लॉ
8. मेडिकल
9. आर्किटेक्चर
10. डेंटल
11. रिसर्च
12. एग्रीकल्चर
13. इनोवेशन
12 Aug 2024, 11:35:16 AM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE:पिछले साल NIRF रैंकिंग में एक नई कैटेगरी जोड़ी थी।
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF ने 2023 में पहली बार कृषि और संबद्ध क्षेत्र (Agriculture एंड Allied Sector) को जोड़ा था। इसके बाद NIRF इंस्टीट्यूट को 13 कैटेगरी में रैकिंग करता है।
12 Aug 2024, 11:22:15 AM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैकिंग 2023 के अनुसार भारत के Top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
NIRF Ranking 2024 LIVE: NIRF रैकिंग 2023 के अनुसार भारत के Top 10 इंजीनियरिंग कॉलेज-
रैंक 1: आईआईटी-मद्रास, तमिलनाडु
रैंक 2: आईआईटी दिल्ली, दिल्ली
रैंक 3: आईआईटी-बॉम्बे, महाराष्ट्र
रैंक 4: आईआईटी-कानपुर, उत्तर प्रदेश
रैंक 5: आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड
रैंक 6: आईआईटी-खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
रैंक 7: आईआईटी-गुवाहाटी, असम
रैंक 8: आईआईटी-हैदराबाद, तेलंगाना
रैंक 9: एन. आई. टी. तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
रैंक 10: जादवपुर यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल
12 Aug 2024, 10:37:07 AM IST
NIRF Ranking 2024 LIVE:पिछले साल के ओवरऑल कैटेगरी में टॉप इंस्टीट्यूट की लिस्ट
NIRF Ranking 2024 LIVE:पिछले साल के ओवरऑल कैटेगरी में टॉप इंस्टीट्यूट की लिस्ट यहां देखें। आईआईटी मद्रास ने 2023 में भारत के टॉप संस्थानों की सूची में पहला हासिल किया।
आईआईटी मद्रास
2- आईआईएससी बेंगलुरु
3- आईआईटी दिल्ली
4- आईआईटी बॉम्बे
5- आईआईटी कानपुर
6- एम्स दिल्ली
7- आईआईटी खड़गपुर
8- आईआईटी रूड़की
9- आईआईटी गुवाहाटी
10-जेएनयू