
NEET UG Rank List : 712 अभ्यर्थी MBBS व BDS दाखिले की दौड़ से बाहर, नीट की रिवाइज मेरिट लिस्ट जारी
संक्षेप: NEET UG Rank List: एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए एसीपीयूजीएमईसी गांधीनगर ने नीट यूजी की रिवाइज स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की है। अभ्यर्थी medadmgujarat.org पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। दाखिले के लिए कुल 712 अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
NEET UG Rank List: एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेश्नल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (एसीपीयूजीएमईसी - ACPUGMEC ), गांधीनगर ने नीट यूजी की रिवाइज स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की है। अभ्यर्थी medadmgujarat.org पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस (MBBS, BDS, BAMS, BHMS) में दाखिले के लिए एसीपीयूजीएमईसी की ओर से जारी रिवाइज जनरल मेरिट लिस्ट में नीट यूजी पास 24374 अभ्यर्थी हैं। ये वे नीट पास स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने स्टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और स्टेट कोटा की 85 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर दाखिला पाना चाह रहे हैं। इसी के साथ चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एमबीबीएस व बीडीएस एडमिशन के लिए पात्र उम्मीदवार अपनी कोर्स व कॉलेज की चॉइस प्रेफरेंस देते हुए भरें। प्रेफरेंस सब्मिट करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है।

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए राज्य में कुल 6,700 मेडिकल सीटें हैं। एसीपीएमईसी ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस के लिए सामान्य और कैटेगरी वाइज संशोधित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की है। दिव्यांगजन उम्मीदवारों का सत्यापन अभी चल रहा है। इसलिए दिव्यांगजन कोटा मेरिट लिस्ट बाद में अपलोड की जाएगी।
एसीपीयूजीएमईसी ने जनरल, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एसटी, एनआरआई, एसईबीसी वर्गों की मेरिट लिस्ट अलग अलग जारी की है। लिस्ट में अभ्यर्थी का नाम, उसके नीट यूजी मार्क्स, स्टेट मेरिट लिस्ट में रैंक, ऑल इंडिया रैंक, पर्सेंटाइल, कैटेगरी रैंक, यूजर आईडी का जिक्र किया गया है।
गुजरात नीट यूजी मेरिट सूची 2025
जनरल मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी - 24,374
एससी मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी- 2,803
एसटी मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी - 2,851
एसईबीसी मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी- 8,704
ईडब्ल्यूएस मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी- 4,652
एनआरआई मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी- 144
अयोग्य करार दिए गए अभ्यर्थी- 712
गुजरात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए कुल 712 अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों से अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिनमें डोमिसाइल नियमों का उल्लंघन, मिनिमम मार्क्स प्राप्त न कर पाना, मार्कशीट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा न कर पाना शामिल है।
पहले की तरह रिवाइज गुजरात नीट यूजी स्टेट मेरिट लिस्ट में भी 720 में से 657 अंक पाकर ऑल इंडिया 41वीं रैंक पाने वाले देसाई यग्नेश कनुभाई पहले स्थान पर हैं। 655 अंक लाकर 55वीं रैंक लाने वाले पनेलिया नाम्या हितेश दूसरे पायदान पर हैं। नीव मित मंकड तीसरे स्थान पर हैं जो 654 अंक के साथ ऑल इंडिया 58वीं रैंक पर रहे। नीट मेरिट लिस्ट में 600 या 600 से ऊपर अंक पाने वाले 71 विद्यार्थी हैं।





