Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG Rank List : 712 lose MBBS and BDS admission chance Gujarat NEET UG revise merit list out
NEET UG Rank List : 712 अभ्यर्थी MBBS व BDS दाखिले की दौड़ से बाहर, नीट की रिवाइज मेरिट लिस्ट जारी

NEET UG Rank List : 712 अभ्यर्थी MBBS व BDS दाखिले की दौड़ से बाहर, नीट की रिवाइज मेरिट लिस्ट जारी

संक्षेप: NEET UG Rank List: एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए एसीपीयूजीएमईसी गांधीनगर ने नीट यूजी की रिवाइज स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की है। अभ्यर्थी medadmgujarat.org पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। दाखिले के लिए कुल 712 अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

Wed, 6 Aug 2025 11:02 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

NEET UG Rank List: एमबीबीएस सीटों पर दाखिले के लिए एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेश्नल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (एसीपीयूजीएमईसी - ACPUGMEC ), गांधीनगर ने नीट यूजी की रिवाइज स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की है। अभ्यर्थी medadmgujarat.org पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस (MBBS, BDS, BAMS, BHMS) में दाखिले के लिए एसीपीयूजीएमईसी की ओर से जारी रिवाइज जनरल मेरिट लिस्ट में नीट यूजी पास 24374 अभ्यर्थी हैं। ये वे नीट पास स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने स्टेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और स्टेट कोटा की 85 फीसदी एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर दाखिला पाना चाह रहे हैं। इसी के साथ चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एमबीबीएस व बीडीएस एडमिशन के लिए पात्र उम्मीदवार अपनी कोर्स व कॉलेज की चॉइस प्रेफरेंस देते हुए भरें। प्रेफरेंस सब्मिट करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए राज्य में कुल 6,700 मेडिकल सीटें हैं। एसीपीएमईसी ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस के लिए सामान्य और कैटेगरी वाइज संशोधित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की है। दिव्यांगजन उम्मीदवारों का सत्यापन अभी चल रहा है। इसलिए दिव्यांगजन कोटा मेरिट लिस्ट बाद में अपलोड की जाएगी।

एसीपीयूजीएमईसी ने जनरल, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एसटी, एनआरआई, एसईबीसी वर्गों की मेरिट लिस्ट अलग अलग जारी की है। लिस्ट में अभ्यर्थी का नाम, उसके नीट यूजी मार्क्स, स्टेट मेरिट लिस्ट में रैंक, ऑल इंडिया रैंक, पर्सेंटाइल, कैटेगरी रैंक, यूजर आईडी का जिक्र किया गया है।

गुजरात नीट यूजी मेरिट सूची 2025

जनरल मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी - 24,374

एससी मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी- 2,803

एसटी मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी - 2,851

एसईबीसी मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी- 8,704

ईडब्ल्यूएस मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी- 4,652

एनआरआई मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी- 144

अयोग्य करार दिए गए अभ्यर्थी- 712

ये भी पढ़ें:नीट काउंसलिंग फर्स्ट राउंड में MBBS की कटऑफ रैंक 9000 तक बढ़ी

गुजरात मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए कुल 712 अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों से अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिनमें डोमिसाइल नियमों का उल्लंघन, मिनिमम मार्क्स प्राप्त न कर पाना, मार्कशीट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा न कर पाना शामिल है।

पहले की तरह रिवाइज गुजरात नीट यूजी स्टेट मेरिट लिस्ट में भी 720 में से 657 अंक पाकर ऑल इंडिया 41वीं रैंक पाने वाले देसाई यग्नेश कनुभाई पहले स्थान पर हैं। 655 अंक लाकर 55वीं रैंक लाने वाले पनेलिया नाम्या हितेश दूसरे पायदान पर हैं। नीव मित मंकड तीसरे स्थान पर हैं जो 654 अंक के साथ ऑल इंडिया 58वीं रैंक पर रहे। नीट मेरिट लिस्ट में 600 या 600 से ऊपर अंक पाने वाले 71 विद्यार्थी हैं।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।