Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG : MP NEET rank list out at dme mponline gov in for mbbs and bds admission state merit list 656 marks topper
NEET UG Rank List : MBBS दाखिले की नीट यूजी रैंक लिस्ट में 656 अंक वाला टॉप पर, 15129 अभ्यर्थी शामिल

NEET UG Rank List : MBBS दाखिले की नीट यूजी रैंक लिस्ट में 656 अंक वाला टॉप पर, 15129 अभ्यर्थी शामिल

संक्षेप: NEET UG Rank List : नीट यूजी 2025 में ऑल इंडिया 45वीं रैंक पाने वाले अगम जैन एमपी स्टेट मेरिट लिस्ट में टॉप पर हैं। अगम जैन के नीट यूजी में 720 में से 656 अंक (99.9978274 पर्सेंटाइल) आए थे। दूसरे स्थान पर नीट यूजी में ऑल इंडिया 533वीं रैंक पाने वाले अरशान अली हैं ।

Thu, 31 July 2025 08:54 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

NEET UG Rank List : मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (DME) ने राज्य के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की 85 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। नीट यूजी पास कर एमपी स्टेट कंबाइंड काउंसलिंग के लिए जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वे dme.mponline.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। 15129 अभ्यर्थियों को इस मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है। एमपी के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में चलाए जा रहे एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन किया था, उनके नीट यूजी स्कोर के आधार पर यह मेरिट लिस्ट जारी की गई है।

नीट यूजी 2025 में ऑल इंडिया 45वीं रैंक पाने वाले अगम जैन एमपी स्टेट मेरिट लिस्ट में टॉप पर हैं। अगम जैन के नीट यूजी में 720 में से 656 अंक (99.9978274 पर्सेंटाइल) आए थे। दूसरे स्थान पर नीट यूजी में ऑल इंडिया 533वीं रैंक पाने वाले अरशान अली हैं । अरशान के नीट यूजी में 617 अंक (99.974517 पर्सेंटाइल) आए हैं। तीसरे स्थान पर ऑल इंडिया 1295वीं रैंक पाने वाली मुंकदा माहेश्वरी हैं। मुकंदा के नीट में 601 (99.9397099 पर्सेंटाइल) अंक आए हैं।

यहां देखें मेरिट लिस्ट

300 एमबीबीएस की सीटें कम

एमपी डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन के अनुसार इस साल एडमिशन के लिए 4775 सीटों को कंफर्म किया गया है। जबकि पिछले साल 5075 सीटें थीं, इस साल करीब 300 सीटें कम हैं।

एमपी में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 2638 एमबीबीएस सीटों में 393 सीटों में ऑल इंडिया कोटा की हैं। 29 जीओआई कोटा की है। 1862 स्टेट कोटा ओपन एमबीबीएस गवर्नमेंट सीटें हैं जिन पर स्टेट काउंसलिंग से दाखिले होंगे। एमपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 2200 एमबीबीएस सीटें हैं जिसमें 335 एनआरआई कोटे की हैं। 1679 ओपन सीटें हैं। एमपी के प्राइवेट डेंटल कॉलेजों में 1170 बीडीएस सीटें हैं जिसमें 922 ओपन कैटेगरी की हैं।

अहम तिथियां

चॉइस फिलिंग और लॉकिंग (MP डोमिसाइल वाले उम्मीदवारों के लिए): 31 जुलाई से 4 अगस्त 2025

पहले राउंड का रिजल्ट: 6 अगस्त 2025

कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन और रिपोर्टिंग: 7 से 11 अगस्त 2025

ऑनलाइन रिजाइन और एडमिशन कैंसलेशन: 7 से 16 अगस्त 2025

दूसरे राउंड के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुनना: 7 से 16 अगस्त 2025

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।