Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG counselling 2025 today for MBBS BDS admission know schedule documents list
NEET UG counselling 2025: 15% ऑल इंडिया कोटे पर एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट

NEET UG counselling 2025: 15% ऑल इंडिया कोटे पर एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट

संक्षेप: NEET UG counselling 2025: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से एमबीबीएस डेंटल के 15% अखिल भारतीय कोटे पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू हो जायेगी।

Mon, 21 July 2025 06:52 AMPrachi लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

NEET UG counselling 2025: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से एमबीबीएस डेंटल के 15% अखिल भारतीय कोटे पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू हो जायेगी। एमसीसी द्वारा एम्स संस्थान, जिपमेर संस्थान, केंद्रीय विवि, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईइएसआईसी मेडिकल कॉलेज, एएफएमसी पुणे व सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई तक चलेगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

22 से 28 जुलाई के बीच विद्यार्थियों को मेडिकल, डेंटल व नर्सिंग कॉलेजों की च्वाइस भरनी होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा जो कि ऑनलाइन होगा। 28 जुलाई को च्वाइस लॉकिंग, 29 से 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस व चयनित विद्यार्थियों को 31 जुलाई को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा। विद्यार्थियों को एक से छह अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज में दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। सात एवं आठ अगस्त को एमसीसी कैंडिडेट्स का डाटा वेरीफाई करेगा। द्वितीय राउंड की काउंसेलिंग का सीट वेरिफिकेशन नौ से 11 अगस्त 2025 के बीच व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 से 18 अगस्त 2025 तक चलेगी।

नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 तिथियां (NEET UG counselling 2025 round 1 dates)

नीट काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन तिथि और फीस भुगतान - 21 से 28 जुलाई, 2025

नीट चॉइस फिलिंग/लॉकिंग- 22 से 28 जुलाई, 2025

सीट आवंटन प्रक्रिया- 29 से 30 जुलाई, 2025

पहले राउंड का रिजल्ट - 31 जुलाई, 2025

रिपोर्टिंग/ जॉइनिंग 1 से 6 अगस्त, 2025

नीट यूजी काउंसलिंग और एडमिशन के समय जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट-

1. 10वीं 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र

2. नीट स्कोर कार्ड

3. आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

4. मूल निवास प्रमाण पत्र

5. डोमिसाइल सर्टिफिकेट (अगर मांगा गया हो तो)

6. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

7. वैध पहचान प्रमाण

8. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

9. स्कैन किये हुए हस्ताक्षर

10. ट्रांसफर सर्टिफिकेट

11. दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: "यूजी मेडिकल काउंसलिंग" सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: NEET UG क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें या लॉग इन करें।

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म को भरें और रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें (NEET स्कोरकार्ड, फोटो आईडी, श्रेणी प्रमाण पत्र, आदि)

स्टेप 6: कॉलेजों और कोर्सेज के लिए अपनी चाॅइस भरें और लॉक करें।

स्टेप 7: भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

Prachi

लेखक के बारे में

Prachi
प्राची लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे करियर से जुड़ी खबरें लिखती हैं। प्राची दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से इंग्लिश जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा किया है। उन्होंने अपना करियर नन्ही खबर से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने सी.वाई. फ्यूचर लिमिटेड और कुटुंब में कंटेंट लेखक के रूप में काम किया। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। प्राची को उपन्यास पढ़ना और फिल्में देखना बहुत पसंद है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।