Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG counselling 2025 : Opportunity to get admission in MBBS BDS third round begins know details
NEET UG Counselling 2025 : MBBS-BDS में दाखिले के लिए मौका, तीसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू; जानें डिटेल

NEET UG Counselling 2025 : MBBS-BDS में दाखिले के लिए मौका, तीसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू; जानें डिटेल

संक्षेप: NEET UG counselling 2025 :  एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Mon, 29 Sep 2025 03:00 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

NEET UG counselling 2025 : एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दालिखा लेने के लिए मेडिकल उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने के है। NEET UG 2025 के माध्यम से देश के सर्वोच्च मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राउंड 3 काउंसलिंग (Round 3 Counselling) का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अगर आप अब तक अपनी मनचाही सीट नहीं पा सके हैं, तो यह आखिरी मौका है, जिसका लाभ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर लिया जा सकता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

MCC ने ऑल इंडिया कोटा (AIQ), डीम्ड (Deemed) और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की सीटों के लिए राउंड 3 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपनी पसंद भर दें।

कब तक चलेगा रजिस्ट्रेशन और चॉइस लॉकिंग?

राउंड 3 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की समय-सीमा बहुत सीमित है, इसलिए उम्मीदवारों को इन तारीखों को नोट करना चाहिए:

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: पंजीकरण प्रक्रिया अक्टूबर 5, 2025 को समाप्त होगी।
  • चॉइस फिलिंग की समय-सीमा: चॉइस फिलिंग की सुविधा सितंबर 30 को शुरू हुई और अक्टूबर 5, 2025 को रात 11:55 बजे तक सक्रिय रहेगी।
  • चॉइस लॉकिंग: चॉइस लॉकिंग अक्टूबर 5 को शाम 4 बजे शुरू होगी और उसी दिन रात 11:55 बजे समाप्त हो जाएगी।

कैसे करें NEET UG राउंड 3 काउंसलिंग के लिए आवेदन?

राउंड 3 के लिए आवेदन प्रक्रिया सीधी है-

1. सबसे पहले, कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

2. होमपेज पर जाकर "New Registration 2025" पर क्लिक करें और अपने NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके साइन इन करें।

3. राउंड 3 के लिए अपनी पसंदीदा सीटों की चॉइस भरें और उन्हें अक्टूबर 5 को लॉक कर दें।

4. इन चरणों को पूरा करने के बाद, आपको राउंड 3 सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के लिए सफलतापूर्वक विचार किया जाएगा।

कब है सीट अलॉटमेंट, रिजल्ट और कॉलेज रिपोर्टिंग

MCC द्वारा सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया अक्टूबर 6 से अक्टूबर 7, 2025 के बीच की जाएगी। इसके परिणाम अक्टूबर 8, 2025 को घोषित किए जाएंगे।

परिणाम से संतुष्ट छात्रों को अक्टूबर 9 से अक्टूबर 17, 2025 के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और अपना दाखिला सुनिश्चित कराना होगा। इसके अलावा, राज्यों की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण अक्टूबर 6 को शुरू होगा और अक्टूबर 17, 2025 को समाप्त होगा।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले जी न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। करियर, एजुकेशन और जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।