Hindi NewscareerNEET PG : नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 11 अगस्त को ही होगा एग्जाम

NEET PG : नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 11 अगस्त को ही होगा एग्जाम

NEET PG : सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी) को स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि 2 लाख छात्रों के करियर को रिस्क में नहीं डाल सकते।

NEET PG : नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 11 अगस्त को ही होगा एग्जाम

नीट पीजी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

| लाइव हिन्दुस्तान | Fri, 09 Aug 2024 11:17 AM
हमें फॉलो करें

NEET PG Supreme Court hearing update : सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने या फिर से शेड्यूल करने से इनकार कर दिया है। नीट पीजी तय तिथि 11 अगस्त को ही होगी। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में परीक्षा को स्थगित करने और पुनर्निर्धारित करने की मांग की गई थी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि यह एक आदर्श दुनिया नहीं है और हम नई शिक्षा नीति नहीं बना सकते। हम परीक्षा को फिर से शेड्यूल नहीं करेंगे। पांच याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों के लिए हम दो लाख स्टूडेंट्स के करियर को जोखिम में नहीं डाल सकते। 

मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने कहा, '"हम ऐसी परीक्षा को कैसे स्थगित कर सकते हैं। संजय हेगड़े (याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे सीनियर एडवोकेट) आजकल लोग सिर्फ परीक्षा स्थगित करने के लिए कहते हैं। यह कोई आदर्श दुनिया नहीं है। हम कोइ शिक्षाविद् नहीं हैं। सिद्धांत के तौर पर हम परीक्षा को फिर से शेड्यूल नहीं करेंगे। अगर हम इसे टालने का आदेश देते हैं तो दो लाख छात्र और चार लाख अभिभावक सप्ताहांत में रोएंगे। हम इतने सारे उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते। हम नहीं जानते कि इन याचिकाओं के पीछे कौन है।,"

याचिका में कहा गया था कि उम्मीदवारों को ऐसे शहर में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना सुविधाजनक नहीं है। इसके अलावा यह भी कहा गया कि दो शिफ्टों में एग्जाम है लेकिन स्टूडेंट्स को नॉर्मलाइजेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले याचिकाकर्ता विशाल सोरेन और अन्य की ओर से अधिवक्ता अनस तनवीर ने पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख करते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की थी। मालूम हो कि नीट पीजी 23 जून को आयोजित होनी थी। लेकिन परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की आशंका के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था।  

9 Aug 2024, 04:47:34 PM IST

NEET PG hearing live : लोग परीक्षा टलवाने आ रहे हैं - सीजेआई

NEET PG hearing live : सीजेआई ने कहा - आजकल लोग कोर्ट में परीक्षा टलवाने आ रहे हैं। हम शिक्षाविद् नहीं हैं। नीट को सिर्फ सिद्धांत के तौर पर हम पुनर्निर्धारित नहीं करेंगे। 2 लाख छात्र और 4 लाख अभिभावक पीड़ित होंगे। 5 याचिकाकर्ता के कहने पर 2 लाख छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाला जा सकता। साथ ही एक बात (आपके मुवक्किल के लिए नहीं) हम नहीं जानते कि इन याचिकाओं के पीछे कौन है। हम सभी अत्यंत विविध - भौगोलिक, सांस्कृतिक रूप से राष्ट्र में रहते हैं, इसलिए हमारे पास ये बड़ी परीक्षाएं हैं। आपका तर्क आदर्श समाधानों पर आधारित है, हम एक जटिल समाज को देख रहे हैं।

9 Aug 2024, 04:44:58 PM IST

NEET PG hearing live : संजय हेगड़े ने कहा- नीट पीजी परीक्षा को नीट यूजी ने प्रभावित किया।

NEET PG hearing live : संजय हेगड़े ने कहा- परीक्षा केंद्रों की संख्या 1200 से घटाकर 500 की गई, नीट यूजी मामले का  नीट पीजी परीक्षाओं पर असर हुआ है।

9 Aug 2024, 04:43:36 PM IST

NEET PG hearing live : याचिकाकर्ताओं की ओर से संजय हेगड़े पेश हुए

NEET PG hearing live : याचिकाकर्ताओं की ओर से संजय हेगड़े पेश हुए। सीजेआई ने कहा- अब पीजी परीक्षा को पुनर्निर्धारित करना संभव नहीं है, वे सभी हमारे लिए बच्चे हैं। 

9 Aug 2024, 04:10:30 PM IST

NEET PG hearing live : नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने या पुनर्निर्धारित करने से इनकार कर दिया है। नीट पीजी तय तिथि 11 अगस्त को ही होगी। 

9 Aug 2024, 03:58:58 PM IST

NEET PG hearing live : सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी पर सुनवाई शुरू

NEET PG hearing live : सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी मामले पर सुनवाई शुरू हो गई है। 

9 Aug 2024, 02:48:52 PM IST

NEET PG hearing live : सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी पर सुनवाई लंच के बाद

NEET PG hearing live : सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी मामले पर सुनवाई लंच ब्रेक के बाद शुरू होगा। यह 3 बजे के आसपास शुरू हो सकती है।

9 Aug 2024, 10:15:22 AM IST

NEET PG hearing live : कब शुरू होगी सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी पर सुनवाई

NEET PG hearing live : सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी मामले पर सुनवाई सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।

9 Aug 2024, 09:19:01 AM IST

NEET PG hearing live : नीट पीजी केंद्रों पर अभ्यर्थियों का तेज विरोध

NEET PG hearing live :  आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से नीट पीजी अभ्यर्थी उन्हें आवंटित एग्जाम सिटी को लेकर कड़ा विरोध जता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें सैंकड़ों किलोमीटर दूर एग्जाम सिटी अलॉट की गई है। चार विकल्प जो उन्होंने भरे थे, उसमें से एक भी एग्जाम सिटी उन्हें अलॉट नहीं की गई है। हालांकि परीक्षा कराने वाले एनबीईएमएस ने विरोध के बाद कई स्टूडेंट्स को नई एग्जाम सिटी अलॉट की है लेकिन नाराजगी बनी हुई है।

9 Aug 2024, 09:18:14 AM IST

NEET PG hearing live : नीट पीजी टालने की मांग वाली याचिका में तर्क

NEET PG hearing live :  विशाल सोरेन की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि नीट पीजी उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एनबीईएमस की ओर से उन्हें ऐसे शहरों में केंद्र आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बेहद असुविधाजनक है। परीक्षा केंद्र सैंकड़ों किलोमीटर दूर होने के अलावा याचिका में एग्जाम टालने के पीछे यह भी तर्क दिया गया है कि अभ्यर्थियों को अभी तक नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला बताया नहीं गया है। नीट पीजी एग्जाम दो शिफ्टों में होना है, ऐसे में अभ्यर्थी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि उनके मार्क्स किस फॉर्मूले से नॉर्मलाइज किए जाएंगे। शीर्ष अदालत में मामले की सुनवाई आज 9 अगस्त को होगी। याचिका में कहा गया है, 'एक ही जगह के उम्मीदवारों को ऐसे शहर आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बेहद असुविधाजनक है और इसके अलावा प्रश्नपत्र के चार सेटों के नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का विवरण मांगा गया है और यह सुनिश्चित करने पर स्पष्टता मांगी गई है कि नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला उम्मीदवारों को बताया जाए, जिससे प्रक्रिया में मनमानी की किसी भी संभावना को समाप्त किया जा सके।"

9 Aug 2024, 09:17:13 AM IST

NEET PG hearing live : नीट पीजी में अब मनपसंद परीक्षा केंद्र नहीं

NEET PG hearing live : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट-पीजी में गड़बड़ियों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके तहत छात्रों को राज्य के बाहर और पसंद का परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प खत्म कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने गुरुवार को कहा कि फॉर्म में परीक्षार्थी जो पता भरेगा, उसे यथासंभव आसपास के क्षेत्र में परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। पहले लोग राज्य के बाहर या भीतर भी अपने पसंदीदा केंद्र की मांग करते थे। बता दें कि हाल में नीट-यूजी में कुछ परीक्षा केंद्रों पर सवाल उठे थे। चंद्रा ने कहा कि नीट पीजी में निजी परीक्षा केंद्र को करीब-करीब खत्म कर दिया गया है। जो सरकारी परीक्षा केंद्र थे वहां दो चरणों में परीक्षा कराई जा रही है। यह पूछे जाने पर कि नीट यूजी में भी यही व्यवस्था लागू रहेगी, उन्होंने कहा कि अभी नीट यूजी में समय है। बता दें कि नीट पीजी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) द्वारा कराई जाती है। इस साल परीक्षा 11 अगस्त को होनी है।  
 

9 Aug 2024, 09:16:53 AM IST

NEET PG hearing live : एआईसीटीई और टीसीएस के केंद्रों पर भरोसा

NEET PG hearing live : एनबीईएमएस प्रमुख ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह के गलत कार्यों को रोकने के लिए हम बेहतर उपाय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा आयोजित करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) आईओएन केंद्रों और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से संबद्ध संस्थानों पर भरोसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जिन केंद्रों को टीसीएस ने जांच के आधार पर उच्च जोखिम वाला वर्गीकृत किया था, उन्हें सूची से हटा दिया गया है। 

9 Aug 2024, 09:16:39 AM IST

NEET PG hearing live : 90 प्रतिशत छात्रों को उनके पत्राचार पते वाले राज्य के भीतर परीक्षा केंद्र आवंटित किए

NEET PG hearing live : एनबीईएमएस के अध्यक्ष डॉ. अभिजात शेठ ने बताया कि अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय उनके द्वारा दिए गए पते के अनुसार उसी राज्य में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डॉ. शेठ ने कहा कि 90 प्रतिशत छात्रों को उनके पत्राचार पते वाले राज्य के भीतर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। शेष छात्रों को उनके पत्राचार राज्य में सीटों की सीमा के कारण नजदीकी राज्यों में केंद्र आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नीट-पीजी परीक्षा 170 शहरों में 416 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें 2,28,542 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एनबीईएमएस ने बुधवार को 'एक्स' पर कुछ एजेंटों के दावों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि उनके पास 2024 नीट-पीजी परीक्षा के प्रश्न पत्र पहुंच गए हैं। एनबीईएमएस ने कहा, उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

9 Aug 2024, 09:16:09 AM IST

NEET PG hearing live : NEET PG में प्राइवेट एग्जाम सेंटर शामिल नहीं: NBEMS

NEET PG hearing live : राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) के अध्यक्ष डॉ. अभिजात शेठ ने गुरुवार को कहा बेहतर निगरानी के लिए नीट-पीजी 2024 केंद्रों के लिए निजी उद्यमी संस्थानों को शामिल नहीं किया गया है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को खत्म करने के लिए परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा एक ही पाली में होती थी। डॉ. शेठ न बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। एनबीईएमएस अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े।