Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG: 40 medical PG seats to be increased in 10 departments of IMS BHU
NEET PG : आईएमएस बीएचयू के 10 विभागों में बढ़ेंगी मेडिकल पीजी की 40 सीटें

NEET PG : आईएमएस बीएचयू के 10 विभागों में बढ़ेंगी मेडिकल पीजी की 40 सीटें

संक्षेप: आईएमएस बीएचयू में पीजी सीटें कम थीं लेकिन सुपर स्पेशियालिटी और ट्रामा सेंटर शुरू होने के बाद अब 188 सीटें हो गई है। आगे करीब दस विभागों में पीजी की 40 सीटें और बढ़ाई जाएगी।

Thu, 9 Oct 2025 09:22 AMPankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, वाराणसी
share Share
Follow Us on

भारतीय लोक प्रशासन संस्था (आईआईपीए) की चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल का निरीक्षण किया। डॉ. पवन तनेजा के नेतृत्व में आई टीम ने सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में दी जानी वाली सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक में प्रतिदिन तीन हजार मरीजों की ओपीडी होती है। आईएमएस बीएचयू में पीजी सीटें कम थीं लेकिन सुपर स्पेशियालिटी और ट्रामा सेंटर शुरू होने के बाद अब 188 सीटें हो गई है। आगे करीब दस विभागों में पीजी की 40 सीटें और बढ़ाई जाएगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

टीम प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना (पीएमजेवाई) से बने ट्रॉमा सेंटर और सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग से अस्पताल आने वाने मरीजों को क्या फायदा हुआ है। इसकी जांच करने आई है। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन टीम ने सुपर स्पेशयिलटी में व्यवस्था देखी। यहां पर गैस्ट्राइंट्रोलॉजी, सर्जिकल ऑनकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी सहित अन्य विभाग में निरीक्षण किया। वहां पर मरीजों का लोड देखा।

छात्र , रेजिडेंट, स्टाफ और मरीजों से भीडबैक लिया। उन्हें बताया कि इसके शुरू होने से पहले यहां पर यूजी की 84 सीटें थी लेकिन बढ़कर सौ हो गई है। वहीं पीजी की 188 सीटें है। आगे 228 सीटें की जाएगी। गुरुवार को टीम ट्रॉमा सेंटर में निरीक्षण करेगी। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि टीम ने पीएम केयर फंड से दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया।

Pankaj Vijay

लेखक के बारे में

Pankaj Vijay
पंकज विजय लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। यहां वह करियर, एजुकेशन, जॉब्स से जुड़ी खबरें देखते हैं। पंकज को पत्रकारिता में डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने एनडीटीवी डिजिटल, आजतक डिजिटल, अमर उजाला समाचार पत्र में काम किया। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा वह विभिन्न संस्थानों में देश-विदेश, राजनीति, रिसर्च व धर्म से जुड़ी बीट पर भी काम कर चुके हैं। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), दिल्ली से हिन्दी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा व डीयू से इतिहास में बीए ऑनर्स किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।