NEET MDS counselling 2025: नीट एमडीएस 2025 काउंसलिंग सेकेंड राउंड के लिए कल तक रजिस्ट्रेशन का अवसर
संक्षेप: NEET MDS counselling 2025: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट एमडीएस काउंसिलिंग 2025 के राउंड दो के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल 15 जुलाई को बंद हो जाएगी।

NEET MDS counselling 2025: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एमडीएस काउंसिलिंग 2025 के राउंड दो के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। राउंड एक में शामिल नहीं होने वाले या बिना सीट स्वीकार किए बाहर हो जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक अवसर होगा।
जिन उम्मीदवारों को राउंड दो में सीट नहीं मिलती है, उन्हें मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की आगे की अधिसूचनाओं के आधार पर मॉप-अप राउंड में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई शाम सात बजे निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार 16 जुलाई तक विकल्प भर कर लॉक कर सकते हैं। सीट आवंटन रिजल्ट 18 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा। आवंटित उम्मीदवारों को 19 से 27 जुलाई के बीच संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। संस्थान में उपस्थित होकर अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 28 से 30 जुलाई के बीच होगी।
वे अभ्यर्थी जो राउंड एक में पंजीकरण नहीं करा पाए थे, अब दूसरे चरण में भाग लेने के लिए पात्र हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने राउंड एक में सीट आवंटन के बाद संस्थान में शामिल नहीं होकर त्यागपत्र दे दिया या उपस्थित नहीं हुए, वे भी राउंड दो में आवेदन कर सकते हैं। निर्देशित किया है कि जो अभ्यर्थी राउंड एक में शामिल हो चुके थे व सीट स्वीकार कर ली थी, वे राउंड दो के लिए नया रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे। ऐसे उम्मीदवारों को राउंड 2 की प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
नीट एमडीएस काउंसलिंग 2025 राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी और लास्ट डेट 5 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी। वहीं आवेदन शुल्क भुगतान करने की सुविधा 5 अगस्त 2025 दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेगी। राउंड 3 की सीट प्रोसेसिंग प्रक्रिया 6 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक होगी। नीट एमडीएस काउंसलिंग 2025 राउंड 3 सीट रिजल्ट 8 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 9 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 17 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।





