Nainital Bank Jobs 2024: बैंक में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जानें योग्यता समेत खास बातें
- Nainital Bank Jobs 2024: नैनीताल बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए आपको nainitalbank.co.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2024 है।
Nainital bank Vacancy 2024: बैंक में सरकारी नौकरी पाने का बहुत सारे लोगों को सपना होता है, ऐसे इच्छुक लोगों के लिए बैक में नौकरी पाने का गोल्डन चांस आ गया है। नैनीताल बैंक लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी और सीए (CA) पदों पर भर्ती निकाली है। नैनीताल बैंक ने इन पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त, 2024 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2024 है। फॉर्म की एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख भी 31 अगस्त, 2024 है।
किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी निकली है-
1. प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)- 20 पद
2. आईटी ऑफिसर (साइबर सिक्युरिटी) – 2 पद
3. मैनेजर आईटी- 2 पद
4. चार्टर्ड अकाउंटेंट- 1 पद
योग्यता-
1. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21-25 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32-35 तक होनी चाहिए।
इन पदों के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको नैनीताल बैंक भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरनी होगी।
5. इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपये की एप्लीकेशन फीस भरनी होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए भर्ती परीक्षा अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन परीक्षा होने की संभावना सितंबर, 2024 में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।