Hindi Newsकरियर न्यूज़Mumbai metro rail corporation limited vacancy 2024 apply on mmrcl.com know eligibility and salary

Metro Vacancy 2024: मुंबई मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, शानदार मिलेगी सैलरी

  • Metro Vacancy 2024: मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों के लिए नौकरी निकाली है। आवेदन ऑनलाइन फॉर्म mmrcl.com पर जाकर करना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 03:29 PM
share Share

MUMBAI METRO VACANCY 2024: अगर आप भी मैट्रो में काम करना चाहते हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट mmrcl.com पर जाना होगा। आपकों बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर है, इसलिए जल्द ही आवेदन करें।

किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-

1. डिप्टी जनरल मैनेजर- 2 पद

2. असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 5 पद

3. असिस्टेंट मैनेजर- 2 पद

4. डिप्टी इंजीनियर- 1 पद

5. जूनियर इंजीनियर- 1 पद

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 11 पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता-

1. डिप्टी जनरल मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

2. असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

3. असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

5. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

6. हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन

सैलरी-

1. डिप्टी जनरल मैनेजर पद पर उम्मीदवार को हर महीने 80 हजार रुपये से लेकर 2,20,000 रुपये सैलरी मिलेगी।

2. असिस्टेंट जनरल मैनेजर पद पर उम्मीदवार को हर महीने 70 हजार रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये सैलरी मिलेगी।

3. असिस्टेंट मैनेजर और डिप्टी इंजीनियर पद पर उम्मीदवार को हर महीने 50 हजार रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये सैलरी दी जाएगी।

4. जूनियर इंजीनियर पद पर कैंडिडेट को हर महीने 35,280 रुपये से लेकर 67,920 रुपये सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रक्रिया-

उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनका चयन इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा। 

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें