MPSC Group B Result 2025: महाराष्ट्र ग्रुप बी रिजल्ट 2025 mpsc.gov.in पर जारी, Direct Link
MPSC Group B Result 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ओर से एमपीएससी ग्रुप बी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

MPSC Group B Result 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की ओर से एमपीएससी ग्रुप बी रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
आयोग द्वारा एमपीएससी ग्रुप बी मेंस परीक्षा के लिए कुल 8179 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 480 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जिसमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर और सब रजिस्ट्रार के पद शामिल हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
कहां से कितने उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की-
यवतमाल - 57 उम्मीदवार
वाशिम- 74 उम्मीदवार
वर्धा- 27 उम्मीदवार
ठाणे- 143 उम्मीदवार
सोलापुर- 239 उम्मीदवार
सतारा- 465 उम्मीदवार
सांगली- 375 उम्मीदवार
रत्नागिरी- 23 उम्मीदवार
पुणे- 2824 उम्मीदवार
परभणी- 68 उम्मीदवार
पालघर - 17 उम्मीदवार
नवी मुंबई- 198 उम्मीदवार
नासिक- 396 उम्मीदवार
नंदुरबार- 21 उम्मीदवार
नांदेड़- 185 उम्मीदवार
नागपुर- 160 उम्मीदवार
मुंबई- वेस्टर्न- 89 उम्मीदवार
मुंबई सेंट्रल- 142 उम्मीदवार
लातूर- 195 उम्मीदवार
कुडाल- 15 उम्मीदवार
कोल्हापुर- 588 उम्मीदवार
जालना - 34 उम्मीदवार
जलगांव- 122 उम्मीदवार
हिंगोली- 20 उम्मीदवार
गोंडिया - 24 उम्मीदवार
गड़चिरोली- 32 उम्मीदवार
धुले- 91 उम्मीदवार
धाराशिव - 111 उम्मीदवार
चंद्रपुर- 65 उम्मीदवार
संभाजीनगर - 461 उम्मीदवार
बुलढाणा- 66 उम्मीदवार
भंडारा- 45 उम्मीदवार
बीड- 106 उम्मीदवार
अमरावती- 183 उम्मीदवार
अलीबाग- 15 उम्मीदवार
अकोला- 102 उम्मीदवार
अहमदनगर- 401 उम्मीदवार
MPSC Group B Result 2025: महाराष्ट्र ग्रुप बी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको MPSC Group B Result 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एमपीएससी ग्रुप बी रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं।
6. इसके बाद आप एमपीएससी ग्रुप बी रिजल्ट 2025 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।
7. इसके बाद आप, भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।