Hindi Newsकरियर न्यूज़mpesb police constable recruitment 2025 7500 vacancies online apply eligibility age limit syllabus selection process

MP Constable Recruitment 2025: 7500 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन जारी, आखिरी तारीख का रखें ध्यान

संक्षेप: MPESB ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी की। इस भर्ती के तहत 7500 पद भरे जाएंगे। 10वीं/8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Thu, 2 Oct 2025 12:13 PMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
MP Constable Recruitment 2025: 7500 कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन जारी, आखिरी तारीख का रखें ध्यान

MP Constable Recruitment 2025: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 7500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर 2025 है।

MP Constable Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जारी है

उम्मीदवार को MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया सरल और तेज है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें। आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

MP Constable Recruitment 2025: क्या है योग्यता और पात्रता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 8वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्र की सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट नियमों के अनुसार दी जाएगी।

MP Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: 500 रुपये

एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग उम्मीदवार: 250 रुपये

सुधार शुल्क: 20 रुपये

MP Constable Recruitment 2025: कितनी होगी सैलरी

चयनित उम्मीदवार को 19,500 रुपये से 62,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

MP Constable Recruitment 2025: क्या है चयन प्रक्रिया

चयन उम्मीदवारों की योग्यता और चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तारीख 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

MP Constable Recruitment 2025: इन तारीखों का रखें ध्यान

  • आवेदन शुरू: 15-09-2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 06-10-2025, रात 11:59 बजे तक
  • सुधार तिथि: 04-10-2025
  • परीक्षा तिथि: 30-10-2025
  • एडमिट कार्ड: जल्द उपलब्ध

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं हैं। करियर-एजुकेशन-जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।