MPESB Nursing: नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी
मध्य प्रदेश कर्मचारी सेलेक्शन बोर्ड ने बीएससी नर्गिंग और मास्टर ऑफ नर्सिंग परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश कर्मचारी सेलेक्शन बोर्ड ने बीएससी नर्गिंग और मास्टर ऑफ नर्सिंग परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन किए जा सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पोस्ट- बेसिक बी.एससी. नर्सिंग (पीबीबीएससी नर्सिंग) और मास्टर ऑफ साइंस नर्सिंग (एमएससी नर्सिंग) परीक्षा 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। दो शिफ्ट में परीक्षा होगी, पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे और दूसरी परीक्षा 2 से 4 बजेतक आयोजित का जाएगी। आपको बतादें कि जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वो अपनी ओरिजनल फोटो पहचान पत्र, जैसे वोटर आईडी या पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, इनमें से कोई एक परीक्षा केंद्र में जरूर लाएं।प्रवेश के समय मल्टीलेवल बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी है। इसलिए जिनका आधार कार्ड लॉक है, वो उसे अनलॉक करा लें। जो उम्मीदवार एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, वो पहली शिफ्ट के लिए सुबह 7 बजे से 8 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए 12 से 1 बजे के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें। चयन परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, उज्जैन, खंडवा और नीमच में आयोजित की जाएगी।
सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं
यहां दिएगए लिंक MPESB Nursing Selection Test Admit Card 2024 link पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा, जिस पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
इसकी हार्ड कॉपी भविष्य के लिए रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।