MPBSE MP Board 10th Result : एमपी बोर्ड 10वीं सेकेंड एग्जाम रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in पर देखें
संक्षेप: MP Board 10th Result , mpbse.mponline.gov.in : एमपी बोर्ड 10वीं द्वितीय परीक्षा का रिजल्ट www.mpbse.mponline.gov.in या www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं। मंडल द्वारा कक्षा 10वीं की सेकेंड परीक्षा 17 जून से 26 जून तक हुई थी।

MP Board 10th Result , mpbse.mponline.gov.in : एमपी बोर्ड 10वीं द्वितीय परीक्षा का रिजल्ट मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in या www.mpbse.nic.in पर देख सकेंगे। मंडल द्वारा कक्षा 10वीं की सेकेंड परीक्षा 17 जून से 26 जून तक और 12वीं की परीक्षा 17 जून से 05 जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल हुए थे जो या तो फेल हो गए थे या जिन्हें इम्प्रूवमेंट की उम्मीद थी। जिन विद्यार्थियों के उम्मीद से कम अंक आए, वे भी इसमें शामिल हुए थे। इस बार दूसरी परीक्षा में लिए कुल 3.31 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। हालांकि दोनों कक्षाओं में 5.10 लाख विद्यार्थी फेल हुए थे, जिसमें 1.79 फेल विद्यार्थियों ने आवेदन ही नहीं किया था। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में हर विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
MPBSE MP Board 10th Second Exam Result 2025: ऐसे चेक कर सकते है एमपी बोर्ड 10वीं सेकेंड एग्जाम के नतीजे
- सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- HSC सेकेंड एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- उस पेज पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसका प्रिंट लें और डाउनलोड भी कर लें।
12वीं का रिजल्ट कैसा रहा
12वीं परीक्षा में कुल 57.60 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। 12वीं परीक्षा में कुल 1,35,675 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 75,175 छात्र और 60,500 छात्राएं शामिल थीं। 78 हजार से अधिक विद्यार्थी हुए पास। प्रथम श्रेणी में 24728, द्वितीय श्रेणी में 52966, तृतीय श्रेणी में 457 आए। अनुत्तीर्ण 57000 रहे।





