Hindi News करियर MP Board 5th 8th Result 2023 Live Direct Link - एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट यहां रोल नंबर डालकर करें चेक

MP Board 5th 8th Result 2023 Live Direct Link - एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट यहां रोल नंबर डालकर करें चेक

MP Board 5th 8th Result Live: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजे शिक्षा मंत्री ने जारी किए। परीक्षार्थी रिजल्ट rskmp.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते

MP Board 5th 8th Result 2023 Live Direct Link - एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट यहां रोल नंबर डालकर करें चेक
mp board 5th 8th result
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Pankaj Vijay
Tue, 16 May 2023 01:32 PM

MP Board 5th 8th Result Live Updates : एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट rskmp.in पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के दो लिंक जारी किए गए हैं जो कि आप नीचे देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 5वीं में 82.7 फीसदी और 8वीं में 76.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न से आयोजित हुई थीं। कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषित किए। राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परीक्षा परिणाम उद्घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rskmp.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। 25 मार्च से एमपी 5वी और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई थी। कक्षा पांचवी की परीक्षा 31 मार्च और आठवीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म हुई थी।

MP Board 5th 8th Result 2023 Direct Link - यहां करें क्लिक और समग्र आईडी डालकर चेक करें परिणाम 

MP Board Result 5th 8th Class Link 2

MP 5th 8th Result 2023: यहां पढ़ें एमपी 5वीं बोर्ड रिजल्ट और एमपी 8वीं बोर्ड रिजल्ट लाइव अपडेट 

Tue, 16 May 2023 01:32 PM

MP Board 5th 8th Result 2023: शिक्षा मंत्री ने दी सफल विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी

राज्य मंत्री परमार ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी। परमार ने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दूसरा अवसर दिया जायेगा और जून माह में उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षाएँ आयोजित की जाएगी। परमार ने कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था देने की ओर आगे बढ़ने के लिए कक्षा 5वीं एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएँ ली गई हैं। हमारा प्रयास बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एवं सीखने के लिए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर की वस्तुस्थिति के सर्वाधिक आंकड़े विश्लेषण करने में प्रदेश देश में अग्रणी राज्य बनने जा रहा है। परमार ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के बेटे बेटियाँ अब कमजोर नहीं रह गए हैं, ये बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम से साफतौर पर स्पष्ट दिख रहा है। मंत्री परमार ने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। उन्होंने इतने बड़े काम को विभागीय स्तर पर पारदर्शी तरीक़े से सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के सभी सहयोगियों को बधाई भी दी।

Tue, 16 May 2023 01:31 PM

MP Board 8th Result 2023 , rskmp.in : एमपी बोर्ड 8वीं के टॉप जिले

कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः डिंडोरी, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, अनूपपुर, सीहोर, मंडला, छिंदवाड़ा, बड़वानी, दतिया एवं बुरहानपुर रहे। धनराजू ने बताया कि विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट https://rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx एवं http://rskmp1.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Tue, 16 May 2023 01:30 PM

MP Board 5th 8th Result 2023: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट की खास बातें

प्रदेश के समस्त विद्यालयों का कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 87.27 प्रतिशत एवं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 76.09 प्रतिशत रहा है। कक्षा 5वीं में 84.3 प्रतिशत छात्राएं एवं 80.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं कक्षा 8वी में 78.9 प्रतिशत छात्राएँ एवं 73.5 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 5वीं के परिणामों में टॉप 10 संभाग क्रमशः शहडोल, जबलपुर, इंदौर, चंबल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, भोपाल, रीवा, उज्जैन एवं सागर रहे। कक्षा 5वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, अलीराजपुर, सीहोर, मंडला, छिंदवाड़ा, झाबुआ, मुरैना एवं बड़वानी रहे। वहीं कक्षा 8वीं के परिणामों में टॉप 10 संभाग क्रमशः चंबल, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, उज्जैन एवं सागर रहे।

Tue, 16 May 2023 07:39 AM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: रिजल्ट देखने में बच्चों को आई दिक्कत

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार दोपहर 1 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया था लेकिन लाखों विद्यार्थी रात तक रिजल्ट नहीं देख सके क्योंकि राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट ओपन नहीं हो रही थी। देर रात बड़ी मुश्किल से कुछ ही बच्चे अपना रिजल्ट देख पाए। वेबसाइट पर एक साथ लाखों बच्चों के आने के चलते उसमें तकनीकी दिक्कत आ गई। 

Tue, 16 May 2023 07:36 AM

MP Board 5th 8th Result Live: जिलों की परफॉर्मेंस में भोपाल काफी पीछे

भोपाल 5वीं में 38वें तो 8वीं में 35वें नंबर पर रहा। 5वीं में 80.34% लड़के तो 84.32% लड़कियां पास। 8वीं में 73.46% बालक, 78.86% बालिकाएं पास। भोपाल में 5वीं में 77.71%, 8वीं में 73.45% रिजल्ट रहा। 48506 बच्चे फेल।

Tue, 16 May 2023 07:35 AM

MP Board 8th Result 2023 Live: एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट में टॉप 5 जिले 5वीं के टॉप-5 जिले

एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट में कहां कितने बच्चे हुए पास, इन जिलों का रहा सबसे अच्छा प्रदर्शन

8वीं के टॉप-5 जिले
डिंडोरी 95.87 फीसदी
नरसिंहपुर 95.40 फीसदी
आलीराजपुर 95.34 फीसदी
अनूपपुर 93.74 फीसदी
सीहोर 92.3 8 फीसदी

Tue, 16 May 2023 07:34 AM

MP Board 5th Result Live: एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट में टॉप 5 जिले

एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट में कहां कितने बच्चे हुए पास, इन जिलों का रहा सबसे अच्छा प्रदर्शन
नरसिंहपुर 98.41 फीसदी 
डिंडोरी 97.31 फीसदी 
अनूपपुर 97.09 फीसदी 
आलीराजपुर 95.76 फीसदी 
सीहोर 95.62 फीसदी 

Mon, 15 May 2023 04:28 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं जून में

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि जो विद्यार्थी आज आये एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं परिणाम में असफल  हुए है वे निराश न हों, उन्हें दूसरा अवसर दिया जायेगा और जून माह में ही उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।'

Mon, 15 May 2023 04:27 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: एमपी बोर्ड में सफल छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, 'आज महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर सभी सफल/उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। 

Mon, 15 May 2023 02:58 PM

MP 8th, 5th Results 2023 Updates: कक्षा 8 में 76.09 फीसदी और कक्षा 5 में 82.27 फीसदी फीसदी पास

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कक्षा 8 में 76.09 फीसदी और कक्षा 5 में 82.27 फीसदी फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

Mon, 15 May 2023 02:28 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: बोर्ड परीक्षा स्टूडेंट्स का आकलन करने का तरीका

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि पिछले साल का डाटा देखकर कईलोगों ने कहा था कि शिक्षा का स्तर कमजोर है। हम कहां खड़े है, यह आकलन करने में कोई परेशानी नहीं है। हमारा ऐसा राज्य है जिसके पास सबसे ज्यादा डाटा है। 

Mon, 15 May 2023 02:00 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: छात्र कर रहे शिकाट, एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट नहीं देख पा रहे

एमपी बोर्ड 8th एवं 5th का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है लेकिन रिजल्ट लिंक नहीं खुल रहा है। छात्र और अभिवावक परेशान है। परीक्षा परिणाम नहीं देख पा रहा हैं। 

Mon, 15 May 2023 01:57 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: काम करने लगा रिजल्ट का लिंक

मध्य प्रदेश 5वीं 8वीं रिजल्ट चेक करने में विद्यार्थियों को समस्या आ रही थी। रिजल्ट के दोनों लिंक काम नहीं कर रहे थे। रिफ्रेश करने पर एक लिंक काम करने लगा है।

Mon, 15 May 2023 01:53 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: बेटियों का रिजल्ट अच्छा रहा

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ, ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों ने भी परीक्षा परिणाम में कमाल किया है।

Mon, 15 May 2023 01:40 PM

MP Board 8th Result 2023 Live: एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट में चंबल के सबसे ज्यादा बच्चे पास

एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट में चंबल के सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। यहां का रिजल्ट 83.3 प्रतिशत रहा। यानी चंबल पास प्रतिशत के मामले में पहले स्थान पर रहा। देखें संभावार रिजल्ट
चंबल - 83.3 फीसदी
जबलपुर - 82.9 फीसदी
शडहोल - 82 फीसदी
इंदौर - 81.2 फीसदी
भोपाल - 75.9 फीसदी
ग्वालियर - 75.7 फीसदी
नर्मदापुरम - 75.1 फीसदी
रीवा - 71.8 फीसदी
उज्जैन - 70.2 फीसदी 
सागर - 65.4 फीसदी 

Mon, 15 May 2023 01:30 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: कैसा रहा एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस साल कक्षा 5 में 82.27%  एवं कक्षा 8 में 76.09% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इस बार परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण रहा है।

Mon, 15 May 2023 01:26 PM

MP Board 5th Result 2023 Live: जबलपुर भी चमका

एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट में जबलपुर में सबसे ज्यादा ए प्लस व ए ग्रेड वाले बच्चे रहे। यहां 17.2 फीसदी बच्चों ने ए प्लास व ए ग्रेड हासिल किया। चंबल में 14.6 फीसदी, रीवा में 14.1 फीसदी, शडहोल में 13.0 फीसदी, भोपाल में 12.8 फीसदी, उज्जैन में 11.5 फीसदी, नर्मदापुरम में 11.2  फीसदी, इंदौर में 10.7 फीसदी, ग्वालियर में 10.6 फीसदी  और सागर में 8.8 फीसदी बच्चों ने ए प्लस व ए ग्रेड हासिल किए।

Mon, 15 May 2023 01:14 PM

MP Board 5th Result 2023 Live: एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट में शडहोल अव्वल

एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट में शडहोल संभाग के सबसे ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। 90.2 फीसदी रिजल्ट के साथ शडहोल संभाग परफॉर्मेंस लिस्ट में पहले स्थान पर है। दूसरे पर 89.3 फीसदी रिजल्ट के साथ जबलपुर, 89.0 फीसदी के साथ इंदौर तीसरे, 87.8 फीसदी के साथ चंबल चौथे, 84 रिजल्ट के साथ नर्मदापुरम 5वें, 82.6 फीसदी रिजल्ट के साथ ग्वालियर छठे, 79.2 रिजल्ट के साथ भोपाल सातवें, रीवा 78.6 रिजल्ट के साथ आठवें, 75.3 फीसदी रिजल्ट के साथ उज्जैन 9वें और 69.8 फीसदी रिजल्ट के साथ सागर 10वें स्थान पर रहे।

Mon, 15 May 2023 01:08 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं में दिव्यांग बच्चों का रिजल्ट कैसा रहा

एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा में पंजीकृत 9322 दिव्यांग बच्चों में से 7306 एग्जाम में बैठे। इसमें 78.37  फीसदी पास हुए। वहीं एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा में पंजीकृत 8387 दिव्यांग छात्रों में से 5402 स्टूडेंट्स में से 64 फीसदी पास हुए।

Mon, 15 May 2023 01:01 PM

MP Board 5th 8th Result 2023 Live: ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहा।

एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहा है। एमपी बोर्ड 5वीं में  ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 85.58 फीसदी, शहरी बच्चों का रिजल्ट 72.73 फीसदी रहा है। वहीं एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा में ग्रामीण बच्चे 78.96 फीसदी और शहरी इलाकों में 68.83 फीसदी पास हुए हुए हैं।