Hindi News करियर MP Board 12th Result 2021 Live Updates :एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां चेक करें, 52 फीसदी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास

MP Board 12th Result 2021 Live Updates :एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां चेक करें, 52 फीसदी स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास

MP Board 12th Result 2021 Live Updates : माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। यहां चेक करें रिजल्ट दसवीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के नंबरों के आधार पर...

MP Board 12th Result 2021 Live Updates :एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यहां चेक करें, 52 फीसदी  स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास
mp board 12th result
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Pankaj VijayEdited By: Anuradha Pandey
Thu, 29 Jul 2021 12:34 PM

MP Board 12th Result 2021 Live Updates : माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। यहां चेक करें रिजल्ट

दसवीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के नंबरों के आधार पर बारहवीं कक्षा के विषयों की मैपिंग करके विद्यार्थियों का रिजल्ट तैयार किया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं। इस साल करीब साढ़ें 7 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 

 

मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2021 - इस Direct Link पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे परिणाम

Thu, 29 Jul 2021 12:33 PM

असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा सितंबर में-एमपी शिक्षा मंत्री

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने ने कहा, असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा सितंबर में होगी। 
1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक विषय या सभी विषयों में बैठ सकते हैं।

Thu, 29 Jul 2021 12:32 PM

एमपी बोर्ड 12वीं में 52 फीसदी  स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास

एमपी बोर्ड 12वीं में 52 फीसदी  स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।
40 फीसदी - सेकेंड डिविजन से पास
7 फीसदी - थर्ड डिविजन से पास

Thu, 29 Jul 2021 12:13 PM

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट यहां करें चेक

एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस लिंक पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं। 

 

Thu, 29 Jul 2021 11:40 AM

रिजल्ट की तैयारियां पूरी, शिक्षा मंत्री का इंतजार

एमपी बोर्ड कार्यालय में स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार का इंतजार हो रहा है। रिजल्ट जारी करने की तैयारी हो चुकी है।

Thu, 29 Jul 2021 11:25 AM

जानें पिछले 5 सालों का पास प्रतिशत

साल 2020 - 68.81 फीसदी
2019 - 72.37 फीसदी 
2018 - 68 फीसदी 
2017 - 67.8 फीसदी 
2016 - 69.33 फीसदी

Thu, 29 Jul 2021 11:04 AM

ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को दो चीजों की जरूरत होगी। पहला उनका रजिस्ट्रेशन नंबर और दूसरा उनका रोल नंबर। इनके साथ ही स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर पाएंगे। नतीजे जारी होने पर सबसे पहले लाइव हिन्दुस्तान पर स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकेंगे। 

Thu, 29 Jul 2021 10:36 AM

शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार जारी करेंगे परिणाम

रिजल्ट मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार घोषित करेंगे

Thu, 29 Jul 2021 09:59 AM

पिछले साल 12वीं कक्षा में 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे

पिछले साल 12वीं कक्षा में 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे लेकिन इस साल निश्चित तौर पर रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है। 

Thu, 29 Jul 2021 09:44 AM

एमपी बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू

एमपी बोर्ड ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां शुरू हो गई है। करीब 12 बजे यहां स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार पहुंचेंगे।

Thu, 29 Jul 2021 08:44 AM

सभी छात्रों के पास होने की उम्मीद

इस साल एमपी बोर्ड 12वीं के सभी छात्रों को पास करने की उम्मीद है। बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। टॉपरों का ऐलान भी नहीं होगा।

Thu, 29 Jul 2021 08:10 AM

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट हो चुका है जारी

14 जुलाई को एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 जारी किया जा चुका है। जिसमें 100 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा के लिए 916348 रेगुलर और 79188 स्वाध्यायी छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे गए थे।  914079 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 356582 (39 फीसदी) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 397626 (43.50 फीसदी) द्वितीय श्रेणी में एवं 159871 (17.48 फीसदी) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए। इस प्रकार कुल 914079 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए।
 

Thu, 29 Jul 2021 07:50 AM

MP Board 12th Result 2021: बीते साल कैसा रहा था इंटरमीडिएट का परिणाम

पिछले साल के मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 68.81% विद्यार्थियों का कुल पास प्रतिशत रहा था। लड़कियां 73.4 फीसदी जबकि लड़के 64.66 फीसदी पास हुए थे। आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह (500 में से 486 मार्क्स), साइंस-मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा (दोनों के 495-495 अंक) और कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला (487 अंक) ने टॉप किया था। 2019 की तुलना में साल 2020 में रिजल्ट करीब 4 फीसदी कम रहा था। 2020 में करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे।

Thu, 29 Jul 2021 07:24 AM

नहीं हुई थी परीक्षा, अब फॉर्मूले से रिजल्ट

गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा रद्द कर दीं गई थीं। ऐसे में 10वीं के बाद आज 12वीं का परिणाम भी मूल्यांकन नीति से जारी किया जा रहा है। 

Thu, 29 Jul 2021 07:24 AM

असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा का मौका

कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट रहता है तो कोविड-19 संकटकाल की समाप्ति के बाद परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 

Thu, 29 Jul 2021 07:24 AM

नहीं जारी होगी मेरिट

इस वर्ष 12वीं परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। टॉपरों का ऐलान भी नहीं होगा।  

Thu, 29 Jul 2021 07:24 AM

विस्तार से समझें एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट फॉर्मूला

12वीं की परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषयों के विषयवार अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए 10वीं के विषयों का 12वीं के संकायवार विषयों से मैपिंग की गई है। नियमित और स्वाध्याय परीक्षा के किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त विषय या अतिरिक्त संकाय के छात्रों को उस विषय में दसवीं के साथ मुख्य संकाय के अनुसार मैप किए गए विषय अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। श्रेणी सुधार छात्रों के अंक हाईस्कूल से मैप किए गए समूह के अंक के अनुसार ही दिए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश अनुसार बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति में हाईस्कूल के सबसे अधिक अंकों वाले विषयों के अतिरिक्त छठवां विषय 12वीं कक्षा के जिस विषय से मैप किया जाएगा, उस विषय में हाईस्कूल के तृतीय भाषा विषय के अंक प्रदान किए जाएंगे। उदाहरण के लिए किसी छात्र को हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान विषय के अंक बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के अंतर्गत बाहर होने के कारण उसके परिणाम में नहीं जोड़े गए हैं, तो ऐसे छात्र को 12वीं के परीक्षा परिणाम में सामाजिक विज्ञान विषय के अंकों के स्थान पर 10वीं की तृतीय भाषा के अंक प्रदान किए जाएंगे।

इसी तरह प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित मापदंड अनुसार कुल 100 अंकों में से गणना उपरांत 12वीं की परीक्षा के प्रायोगिक भाग वाले विषयों में प्रायोगिक भाग में अंक, छात्र द्वारा 100 में से अर्जित प्राप्त अंको के प्रतिशत अधिभार के आधार पर प्रदान किए जायेगे। उदाहरण के लिए यदि किसी छात्र को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त होते हैं तो भौतिक शास्त्र के प्रायोगिक भाग में 30 अंकों का 70 प्रतिशत अंक अथार्त 21 अंक प्रदान किए जाएंगे और शेष 49 अंक सैद्धांतिक भाग में प्रदर्शित किए जायेगे।

Thu, 29 Jul 2021 07:23 AM

मोबाइल का अलर्ट पाने के लिए क्या करें

अगर आप चाहते हैं कि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट भी आए, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।

MPBSE MP Board 12th Result 2021 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
- www.livehindustan.com/career/results पर जाएं। 
- एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें। 
- एमपी बोर्ड 12 वीं 2021 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

Thu, 29 Jul 2021 07:22 AM

शिक्षा मंत्री जारी करेंगे परिणाम

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार आज दोपहर 12 बजे कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री परमार माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से  हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक सर्टिफिकेट परीक्षा और  हायर सेकेण्डरी (अंध, मूक, बधिर) श्रेणी के परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्याथीर् और अभिभावक के लिए विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करायी है। विद्याथीर् और अभिभावक एमपी बोर्ड के पोर्टल के अलावा अन्य पोर्टलों में परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।