Hindi Newsकरियर न्यूज़MMMUT BBA, B Pharm Spot round counseling today

MMMUT बीबीए, बीफार्म में स्पॉट राउंड काउंसलिंग आज, बीबीए की 44 और बीफार्म की 11 सीट

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीबीए, बीफार्म, बीटेक लेटरल एंट्री और बीफार्म लेटरल एंट्री की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रथम चरण की स्पॉट राउंड काउसंलिंग 12 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुर, निज संवाददाताThu, 12 Sep 2024 02:20 AM
share Share

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीबीए, बीफार्म, बीटेक लेटरल एंट्री और बीफार्म लेटरल एंट्री की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए प्रथम चरण की स्पॉट राउंड काउसंलिंग 12 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।

डीन यूजी प्रो. विनोद मिश्र ने बताया कि बीबीए में 44, बीफार्म में 11 रिक्त सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। इसके अलावा बीफार्म लेटरल एंट्री में 8 सीटें रिक्त हैं। बीटेक लेटरल एंट्री में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (आईओटी) की तीन सीटें, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1 सीट, मैकेनिकल में 7 सीट, केमिकल की 14 रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सुबह 9 से 11 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। दोपहर 1 बजे मेरिट सूची प्रकाशित होगी। उसके बाद 2 बजे से सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी।

बीटेक की रिक्त सीटों पर प्रवेश कल बीटेक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए द्वितीय स्पॉट राउंड काउंसलिंग 13 सितंबर को होगी। गुरुवार को दोपहर बाद सीट मैट्रिक्स जारी होने पर स्पष्ट होगा कि किस विषय में कितनी सीटें रिक्त रह गई हैं। प्रथम राउंड की काउंसलिंग में दूसरे राज्यों की करीब 18 सीटें रिक्त रह गई थीं।

प्रवेश के बाद मनपसंद विषय न मिलने पर कई अभ्यर्थी अपना एडमिशन निरस्त करा रहे हैं। शु्क्रवार को प्रवेश की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू होगी। दोपहर 12 बजे तक मल्टीपरपज हॉल में प्रवेश के लिए अटेंडेंस लिया जाएगा। एक बजे मेरिट सूची प्रकाशित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें