Hindi Newsकरियर न्यूज़maharashtra school tilak ban controversy kdmc notice parents protest students hindu symbols
बच्चों के माथे से जबरन मिटाया गया तिलक? बवाल बढ़ा तो स्कूल को भेजा नोटिस

बच्चों के माथे से जबरन मिटाया गया तिलक? बवाल बढ़ा तो स्कूल को भेजा नोटिस

संक्षेप: महाराष्ट्र के कल्याण-डोंबिवली में बच्चों को तिलक, बिंदी और राखी पहनने से रोकने का मामला सामने आया है। शिकायत पर KDMC ने स्कूल को नोटिस जारी किया है।

Thu, 2 Oct 2025 08:17 AMHimanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के कल्याण-डोंबिवली इलाके के एक निजी स्कूल पर बड़ा आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यहां बच्चों को माथे पर तिलक लगाने, बिंदी पहनने, राखी या पवित्र धागा बांधने से मना किया गया। कुछ माता-पिता ने दावा किया कि बच्चों के माथे से तिलक जबरन पोंछा गया और चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा ऐसा किया तो सजा मिलेगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शिकायत करने वाले अभिभावकों का यह भी कहना है कि कुछ बच्चों को शारीरिक तौर पर डांटा-फटकारा भी गया। मामला यहीं नहीं रुका बल्कि गुस्साए माता-पिता सीधे स्थानीय प्रतिनिधियों के पास पहुंचे और फिर यह मुद्दा कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) की शिक्षा शाखा तक पहुंच गया।

KDMC की तुरंत कार्रवा

शिकायत मिलते ही KDMC ने सख्त कदम उठाते हुए मंगलवार (30 सितंबर) को स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस में पूछा गया है कि आखिर बच्चों पर धार्मिक प्रतीकों को लेकर ऐसी रोक क्यों लगाई गई और अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों की गई। KDMC अधिकारियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि मामला बातचीत के जरिए सुलझाया जाए। एक अधिकारी ने कहा, "हमें शिकायत मिलते ही नोटिस जारी किया गया। हम चाहते हैं कि यह मुद्दा आपसी सहमति से निपट जाए। ज़रूरत नहीं है कि इसे और बढ़ाया जाए।"

स्कूल ने आरोपों से किया इनकार

वहीं, स्कूल प्रशासन ने किसी भी तरह की पाबंदी लगाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि संस्था हमेशा बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और अभिभावकों, शिक्षकों व प्रबंधन के बीच सामंजस्य बनाए रखने की दिशा में काम करती है। स्कूल प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा, "स्कूल ने कोई फतवा जारी नहीं किया है। हमने किसी भी बच्चे को तिलक या बिंदी हटाने के लिए मजबूर नहीं किया।"

बढ़ा राजनीतिक रंग

जैसे ही मामला सामने आया, स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी इसे उठाया और KDMC के शिक्षा विभाग से सख्त कदम की मांग की। फिलहाल KDMC ने स्कूल से विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

Himanshu Tiwari

लेखक के बारे में

Himanshu Tiwari
हिमांशु तिवारी लाइव हिन्दुस्तान में बतौर चीफ सब एडिटर कार्यरत हैं। वे करियर, एजुकेशन और जॉब्स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। यूपीएससी, यूपीपीएससी, बीपीएससी, आरपीएससी जैसी सिविल सेवा परीक्षाओं पर इनकी पैनी नजर रहती है। कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक, जामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2016 में इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की और लाइव हिन्दुस्तान से पहले जी न्यूज, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं। करियर, एजुकेशन और जॉब्स के अलावा हिमांशु को राजनीति, देश-विदेश, रिसर्च और मनोरंजन बीट का भी अनुभव है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।