Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL Exam center: Mistakes in addresses of two Jharkhand CGL exam center corrected instructions on pan and subject

JSSC CGL : झारखंड सीजीएल के दो परीक्षा केंद्रों के पतों की गलती सुधारी, पेन व विषय कोड को लेकर भी निर्देश

  • JSSC CGL Exam : परीक्षा से पहले आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी ओएमआर शीट के गोलों को भरने के लिए काले पेन का ही इस्तेाल करें। उम्मीदवार काला बॉल पॉइंट पेन अपने साथ लायें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 07:38 AM
share Share

JSSC CGL : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) आज 21 और 22 सितंबर को राज्य सरकार के विभागों में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 24 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीजीएल एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा के लिए कुल 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अनुमान है कि लगभग छह लाख 40 हजार अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। परीक्षा से पहले आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी ओएमआर शीट के गोलों को भरने के लिए काले पेन का ही इस्तेाल करें। उम्मीदवार काला बॉल पॉइंट पेन अपने साथ लायें।

दो परीक्षा केंद्रों के पतों में गलती सुधारी गई

- पहले पता - के.जी. गर्ल्स एच/एस रातू रोड, पीओ हेहल, रांची834001 (831)

- अब पता - के.बी. गर्ल्स एच/एस रातु रोड, पीओ हेहल, रांची-834001(831)

पहले पता - बी.एन. साहा डीएवी पब्लिक स्कूल, ब्लॉक रोड, सिरसिया जिला डिगिडीह-815302 (443)

सही पता - बी.एन. साहा डीएवी पब्लिक स्कूल, एटी-ब्लॉक रोड, सिरसिया जिला गिरिडीह-815302 (443)

 

विषय कोड कॉलम के गोलों को अंकित करने के लिए विषय कोड निम्न प्रकार है-

पत्र - तृतीय पत्रक, पाली- प्रथम पाली, विषय व कोड- सामान्य ज्ञान 01

द्वितीय पत्र, द्वितीय पाली

जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा

हिन्दी 03

खोरठा 04

अंग्रेजी 05

नागपुरी 06

संथाली 07

हो 08

पचपरगनिया 09

ऊर्दू 10

बांग्ला 11

मुण्डारी 12

कुडख 13

कुरमाली 14

संस्कृत 15

उड़ीया 16

खड़ीया 17

प्रथम पत्र, तृतीय पाली, भाषा ज्ञान- 02

 

इंटरनेट बंद

झारखंड में 21 और 22 सितंबर को सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इसके तहत सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के इंटरनेट, डेटा और वाई-फाई सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी। पेपर लीक रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें